जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : पांच साल से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जारी आंदोलन आज और तेज हो गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी ...
जगदलपुर (विमलेंदु शेखर झा) : पांच साल से लंबित वेतन वृद्धि की मांग को लेकर जारी आंदोलन आज और तेज हो गया। जिला सहकारी केंद्रीय बैंक कर्मचारी संघ, बस्तर संभाग के कर्मचारियों ने सोमवार को सामूहिक अवकाश लेकर बैंक परिसर में ही हड़ताल की।
सुबह से ही कर्मचारियों ने बैंक मुख्यालय, जगदलपुर में जुटकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। संघ के बैनर तले कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि दो या पद खाली करो जैसे नारों के साथ शासन और पंजीयक कार्यालय की निष्क्रियता पर नाराजगी जताई।
संघ पदाधिकारियों ने बताया कि बैंक कर्मी पिछले कई वर्षों से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं, लेकिन शासन की चुप्पी अब असहनीय हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पंजीयक सहकारी संस्थाएं रायपुर ने वेतन वृद्धि के सभी मापदंड पूरे होने के बावजूद अनुमति नहीं दी, जिससे कर्मचारियों में गहरा आक्रोश है।
आंदोलन की श्रृंखला के तहत 7 से 16 नवंबर तक काली पट्टी लगाकर विरोध, 10 नवंबर को कलमबंद हड़ताल और अब 11 नवंबर को सामूहिक अवकाश और प्रदर्शन किया जा चुका है।
संघ ने चेतावनी दी है कि यदि शासन ने शीघ्र निर्णय नहीं लिया तो 17 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी, जिससे धान खरीदी समेत कई महत्वपूर्ण कार्य प्रभावित हो सकते हैं।



No comments