जगदलपुर: पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार, टाउन हॉल में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत आवासों का लॉटरी आधारित आवंटन किया ...
जगदलपुर: पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार, टाउन हॉल में आज प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 1.0 के तहत आवासों का लॉटरी आधारित आवंटन किया गया। नगर पालिक निगम जगदलपुर द्वारा संचालित इस प्रक्रिया में मोर मकान मोर आस योजना के अंतर्गत धरमपुरा और हाटकचोरा में निर्मित कुल 266 आवास यूनिटों के लिए पात्र हितग्राहियों के बीच लॉटरी निकाली गई।
धरमपुरा स्थित मोटरू ब्रदर्स एवं ऊर्जा प्रॉपर्टी के 208 यूनिट, तथा हाटकचोरा में ऊर्जा प्रॉपर्टी के 58 यूनिट के G+3 आवासों के लिए पूर्व में किराए के मकानों में निवासरत परिवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। सभी पात्र आवेदकों में से 10 प्रतिशत राशि जमा करने वाले हितग्राहियों को लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में 131 परिवारों को आवास आवंटित किए गए। साथ ही स्थल पर ऋण मेला का भी आयोजन हुआ, जिसमें आवंटित हितग्राहियों को ऋण संबंधी मार्गदर्शन और सुविधाएँ प्रदान की गईं।
कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, लक्ष्मण झा, योगेंद्र पांडे, संग्राम सिंह राणा, संजय विश्वकर्मा, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा, पार्षदगण आशा साहू, पारुल बोथर, गायत्री बघेल, उर्मिला यादव, अफरोज़ बेगम, नोडल अधिकारी गोपाल भारद्वाज, सहायक नोडल अधिकारी अमर सिंह, संभागीय कार्यालय के कार्यपालन अभियंता प्रशांत शुक्ला, सीएलटीसी टीम तथा पीएम आवास योजना शाखा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
महापौर ने बताई योजना की विशेषताएँ:
महापौर संजय पांडे ने प्रधानमंत्री आवास योजना को गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए एक वरदान बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना पक्का, सुरक्षित और सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि वे मजबूत और टिकाऊ मकान बना सकें।
उन्होंने बताया कि आवास निर्माण के लिए स्वीकृत राशि चरणबद्ध किश्तों में जारी की जाती है, जिससे लाभार्थियों को घर बनाने में किसी प्रकार की आर्थिक बाधा न आए। सभी लाभार्थियों का चयन सर्वे, दस्तावेज सत्यापन और निर्धारित मानकों के आधार पर पूरी पारदर्शिता से किया जाता है।
गरीब परिवारों के लिए जीवन में स्थिरता:
जिन परिवारों के पास स्वयं का पक्का मकान नहीं है या जिनकी आवासीय स्थिति अत्यंत कमजोर है, उनके लिए यह योजना आजीवन स्थिरता और सामाजिक सुरक्षा प्रदान करती है। नगर निगम द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों को प्राथमिकता के आधार पर सूचीबद्ध किया जाता है।
महापौर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना शहर में सामाजिक सुरक्षा, जीवनस्तर सुधार और समग्र शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे हजारों परिवारों के सपनों को पंख मिल रहे हैं।




No comments