Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

क्यों डरी हुई थीं नेहा शुक्ला ‘काजल’ के किरदार की तैयारी को लेकर

यह भी पढ़ें -

मनोरंजन:  हिंदी फीचर फिल्म ‘मानव मार्केट’ की लीड एक्ट्रेस नेहा शुक्ला आज अपनी शानदार एक्टिंग और समर्पण के लिए सुर्खियों में हैं। मॉडलिंग की ...

मनोरंजन: हिंदी फीचर फिल्म ‘मानव मार्केट’ की लीड एक्ट्रेस नेहा शुक्ला आज अपनी शानदार एक्टिंग और समर्पण के लिए सुर्खियों में हैं। मॉडलिंग की दुनिया से फिल्मों तक का सफर तय करने वाली नेहा ने कई बड़े ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग की है, लेकिन फिल्म ‘मानव मार्केट’ उनका पहला हिंदी सिनेमा डेब्यू है।

फिल्म के निर्देशक गुलाम हैदर मंसूरी ने जब नेहा को इस फिल्म के लिए साइन किया, तो सबसे पहले उन्हें एक शर्त दी—वर्कशॉप अटेंड करनी होगी। नेहा पहले से ही अपने किरदार की गहराई में उतरना चाहती थीं, इसलिए यह मौका उनके लिए एक वरदान साबित हुआ।

वर्कशॉप के अनुभव को साझा करते हुए नेहा बताती हैं कि निर्देशक हमेशा दो बातें कहा करते थे—“डायलॉग को याद नहीं, समझा जाता है” और “अभिनय न करना ही असली अभिनय है।” नेहा कहती हैं कि जब उन्होंने इन दोनों बातों को अपनाया, तो उन्होंने अभिनय की असली कला को महसूस किया।


लेकिन इसी तैयारी के दौरान एक ऐसा पल भी आया जिसने उन्हें भीतर तक डरा दिया। नेहा बताती हैं,

कुछ दिनों की वर्कशॉप के बाद जब शूटिंग नज़दीक आई, तो सर (गुलाम हैदर मंसूरी) ने मुझे बुलाया और कहा कि ‘काजल’ के रोल में अभी वह पोटेंशियल नजर नहीं आ रहा जिसकी मुझे तलाश है, और अगर अभी निर्णय लूं, तो शायद तुम फिल्म में नहीं रहो।  नेहा के मुताबिक यह सुनकर उनका दिल बैठ गया। पर निर्देशक ने उन्हें दो दिन का और समय दिया और कहा कि अगर वह 60 प्रतिशत भी सुधार दिखा देंगी, तो बाकी वह शूट के दौरान संभाल लेंगे।

नेहा कहती हैं,

उन दो दिनों में मेरी नींद, भूख और प्यास सब गायब हो गई थी। काजल का किरदार बहुत कठिन था—बिना चेहरे के किसी भी हिस्से को हिलाए हर भाव को आंखों से व्यक्त करना था। कई बार रोना भी आता था।   कड़ी मेहनत के बाद जब उन्होंने दो दिन बाद फिर निर्देशक के सामने सीन प्रस्तुत किया, तो हैदर मंसूरी सर कुछ पल चुप रहे और फिर मुस्कुराते हुए बोले, ओ.के., तुम कर लोगी।

वह पल नेहा के लिए किसी जीत से कम नहीं था।

शूटिंग के दौरान निर्देशक के मार्गदर्शन में उन्हें एहसास हुआ कि वर्कशॉप ने ही उन्हें अभिनय का आत्मविश्वास दिया। शूट पूरा होने पर गुलाम हैदर मंसूरी ने उनकी तारीफ करते हुए कहा,  एक अभिनेत्री के रूप में तुम्हारे अंदर अपार संभावनाएं हैं। अगर तुम इसी लगन से मेहनत करती रहीं, तो बहुत बड़ी एक्ट्रेस बनोगी।

नेहा कहती हैं कि ‘काजल’ का किरदार उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट है। फिल्म ‘मानव मार्केट’ स्वास्थ्य सेवा बनाम स्वास्थ्य व्यवसाय जैसे गंभीर सामाजिक मुद्दे पर आधारित है, जिसमें नेहा का किरदार एक अहम भूमिका निभाता है।



फिल्म ‘मानव मार्केट’ 19 दिसंबर 2025 से छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।


No comments