जगदलपुर: बस्तर जिले के ग्राम पंचायत हाटगुड़ा (विकासखंड जगदलपुर) में माहरा समाज नौगांव परगना के नेतृत्व में घर वापसी का कार्यक्रम संपन्न ह...
जगदलपुर: बस्तर जिले के ग्राम पंचायत हाटगुड़ा (विकासखंड जगदलपुर) में माहरा समाज नौगांव परगना के नेतृत्व में घर वापसी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। समाज के निरंतर प्रयासों और समझाइश के परिणामस्वरूप एक परिवार के दो सदस्य — रजो नाग (45 वर्ष) और कुमारी नाग (20 वर्ष) — जिन्होंने पिछले पाँच वर्षों पूर्व ईसाई धर्म अपनाया था, पुनः अपने मूल हिन्दू धर्म में लौट आए।
कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। समाज के नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि धर्म, संस्कृति और परंपरा से जुड़ाव ही समाज की पहचान और अस्तित्व की नींव है। उन्होंने कहा कि अपने मूल संस्कारों और परंपराओं को जीवित रखना ही समाज की असली शक्ति है।
घर वापसी के बाद समाजजनों ने पारंपरिक विधि-विधान से परिवार का अभिनंदन एवं स्वागत किया तथा उन्हें पुनः समाज में सम्मिलित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित सभी जनों ने सामाजिक एकता, भाईचारा और पारस्परिक सहयोग बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर माहरा समाज के संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, जिला पदाधिकारी विनय सोना, कन्हैया सोना, गणेश नागवंशी, घनश्याम नाग, नवल सिंह, आकाश कश्यप, अमल बेस, तथा समाज के नाइक-पाईक कैलाश, सैमसंग, वामन, मनोरथ चालकी उपस्थित रहे। साथ ही ग्राम के प्रमुख पीलादास, दुर्लभ, चमन, संग्राम, गुड्डू, रामदास सहित अनेक ग्रामीणों ने कार्यक्रम में सहभागिता की।


No comments