◆दमकते चेहरों के साथ एक दूसरे को देते रहे बधाइयां, लोगों के बीच में किया गया मिष्ठान वितरण जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बिहार चुनाव में प...
◆दमकते चेहरों के साथ एक दूसरे को देते रहे बधाइयां, लोगों के बीच में किया गया मिष्ठान वितरण
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने पर लोहण्डीगुड़ा भाजपा मंडल कार्यालय उत्सव एवं जश्न का माहौल देखने को मिला। कार्यालय में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित हुए एवं उन्होंने एक दूसरे को बधाई दी वही भाजपाइयों ने कार्यकर्ताओं एवं लोगों के बीच मिष्ठान वितरण भी किया।
और भाजपायों ने कहा कि है कि माननीय यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र केवल विदेशी नीति आर्थिक या सुरक्षा के रूप से ही नहीं बल्कि राजनीतिक रूप से भी मजबूती से खड़ा हो चुका है । उन्होंने बिहार में शानदार जीत के लिए सभी शुभकामनाएं एवं ढेरों बधाइयां। इस दौरान पूर्व विधायक लच्छूराम कश्यप,मंडल अध्यक्ष मंगतु कश्यप,चंद्रभान कश्यप,बसंत कश्यप,नरेश खार्पाडे,नरसिंह ठाकुर,सावेंद्र सेठिया,भरत कश्यप,जीवनाथ मौर्य,बलीराम बघेल,अजय बघेल,रैतू,डोमू कश्यप,शिवनंद पेगड़,उमेंद्र ठाकुर,गुड्डू कश्यप सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।


No comments