जगदलपुर: भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के उद्दे...
जगदलपुर:
भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती, आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने और कार्यकर्ताओं में नवीन ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से बस्तर विधानसभा स्तरीय बैठक का आयोजन ग्राम मूली में किया। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में उनके राष्ट्र निर्माण के विचारों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुँचाएँ।
बैठक में प्रमुख रूप से बस्तर सांसद महेश कश्यप, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं बस्तर जिला संगठन प्रभारी सतीश लाटिया, भाजपा जिला अध्यक्ष वेदप्रकाश पाण्डेय, बस्तर विधानसभा प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ अध्यक्ष रुपसाय सलाम तथा पूर्व विधायक डॉ. सुभाऊ राम कश्यप उपस्थित रहे। वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल एक राजनीतिक विचारधारा नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और राष्ट्र निर्माण का सशक्त अभियान है, जिसकी नींव कार्यकर्ताओं की निष्ठा और समर्पण पर टिकी है।
नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि युगपुरुष अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उनके विचारों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाया जाए। अटल स्मृति दिवस, अटल जयंती (25 दिसंबर) और वीर बाल दिवस (26 दिसंबर) के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को मंडल स्तर पर पूरी गरिमा और उत्साह के साथ सम्पन्न कराने का आह्वान किया गया।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री परीस बेसरा ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन मनीराम कश्यप ने किया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री रजनीश पाणिग्रही, जिला उपाध्यक्ष नरसिंह राव, ललिता बघेल, योगेन्द्र पाण्डेय, रोहित त्रिवेदी, मंडल अध्यक्ष तरुण पाण्डेय, पीताम्बर कश्यप, सुखदेव मण्डावी, शकुन्तला कश्यप, ललिता कश्यप, सोनाबारी भद्रे, किरण सेन, रामानंद मिश्रा, प्रेमलाल पाणिग्रही, दशरथ सूर्यवंशी, वीरेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के माध्यम से संगठन को और सशक्त बनाने तथा जनसेवा के संकल्प को धरातल पर उतारने का संदेश दिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में नया उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।



No comments