Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जेपी नड्डा के बयान पर कांग्रेस का तीखा हमला, एनआईए जांच व नार्को टेस्ट की मांग

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के झीरम घाटी कांड को लेकर द...

जगदलपुर:

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा के झीरम घाटी कांड को लेकर दिए गए बयान पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा है कि यह बयान न केवल राजनीतिक दुर्भावना से प्रेरित है, बल्कि झीरम के शहीदों और उनके परिजनों का घोर अपमान भी है। कांग्रेस ने मांग की है कि एनआईए जेपी नड्डा से पूछताछ करे और उनके बयान का आधार सार्वजनिक किया जाए।

सोमवार को संभाग मुख्यालय स्थित राजीव भवन, जगदलपुर में आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए दीपक बैज ने कहा कि जेपी नड्डा का यह कहना कि झीरम हमले के लिए कांग्रेसी नेताओं ने ही नक्सलियों से संपर्क किया था, बेहद आपत्तिजनक और स्तरहीन बयान है। उन्होंने कहा कि यदि नड्डा के पास कोई ठोस सबूत हैं तो उन्हें सार्वजनिक किया जाए, अन्यथा उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। कांग्रेस ने नड्डा के नार्को टेस्ट की भी मांग की है।

दीपक बैज ने कहा कि झीरम घाटी कांड में कांग्रेस ने अपने नेतृत्व की पूरी एक पीढ़ी खो दी, और यह घटना उस समय हुई जब राज्य में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में भाजपा की सरकार थी। उन्होंने सवाल उठाया कि जब भाजपा पिछले बारह वर्षों से केंद्र में सत्ता में है, तो अब तक एनआईए ने तत्कालीन मुख्यमंत्री रमन सिंह से पूछताछ क्यों नहीं की? कांग्रेस ने मांग की कि रमन सिंह का भी नार्को टेस्ट कराया जाए ताकि झीरम का पूरा सच सामने आ सके।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त सुरक्षा क्यों नहीं दी गई और क्यों आज तक झीरम हमले के सभी दोषियों को सजा नहीं मिल पाई। बैज ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झीरम कांड की सच्चाई सामने आने से रोकने के लिए लगातार षड्यंत्र किए।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में झीरम हमले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार ने एनआईए की फाइलें राज्य एसआईटी को सौंपने से रोका। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एनआईए सुप्रीम कोर्ट चली गई। पांच साल की कानूनी लड़ाई के बाद दिसंबर 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने एनआईए की अपील खारिज कर दी, लेकिन तब तक राज्य में सरकार बदल चुकी थी।

दीपक बैज ने कहा कि झीरम घाटी कांड भारतीय लोकतंत्र के इतिहास का सबसे काला अध्याय है। यह केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि पूरे देश का घाव है। कांग्रेस पार्टी झीरम के षड्यंत्र को उजागर करने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करती रहेगी और दोषियों को सजा दिलाकर रहेगी।

इस अवसर पर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य, पूर्व विधायक रेखचंद जैन, गौरनाथ नाग, रविशंकर तिवारी, सेवादल अध्यक्ष कौशल नागवंशी, राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष निकेतराज झा, अनुराग महतो, नीतीश शर्मा सहित अनेक कांग्रेस नेता उपस्थित रहे।

No comments