तोकापाल: बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण की मासिक बैठक आज तोकापाल सामुदायिक भवन में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुई। बैठक में बड़ी ...
तोकापाल: बस्तर जिला युवा कांग्रेस ग्रामीण की मासिक बैठक आज तोकापाल सामुदायिक भवन में उत्साहपूर्ण माहौल के बीच संपन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों एवं युवा कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर संगठनात्मक गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव एवं जिला प्रभारी विक्रांत सिंह ने की, जबकि बस्तर जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अभिषेक डेविड विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक की शुरुआत संगठन सुदृढ़ीकरण पर विचार-विमर्श से हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं की बढ़ती सहभागिता को देखते हुए संगठन विस्तार की रणनीति तैयार की गई और गांव-गांव युवा कांग्रेस की सक्रियता बढ़ाने हेतु विशेष अभियान चलाने पर सहमति बनी।
बैठक में कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की प्रमुख जनसमस्याएं सड़क, पेयजल, शिक्षा, युवा रोजगार और स्थानीय मुद्दे मंच पर रखे। पदाधिकारियों ने सभी समस्याओं को प्राथमिकता के साथ संबंधित विभागों तक पहुंचाने और शीघ्र समाधान कराने का आश्वासन दिया।
आगामी राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। युवाओं को जोड़ने, जनजागरूकता बढ़ाने और कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत रूप से जन-जन तक पहुंचाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
बैठक के अंत में संगठन की एकता, समन्वय और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर निरंतर क्षेत्रीय विकास के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सहदेव नाग, धरमू राम कश्यप, संतोष कश्यप, रोशन राज पानी, पूर्व अध्यक्ष संतोष कश्यप, मोहनीश नाग, शंकर कश्यप, सोमारू नाग, बालमन यादव, मासों, केयोग, यशवंत, लक्ष्मण, मनीष बेंजाम, राजमन मंडावी, चालकी राम, अनिल मंडावी, लोकेश कुंजाम, गणेश मंडावी, कमलोचन, गोबिंद, तुलेश, नीलांबर काशीराम सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


No comments