Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर पुलिस की बड़ी कामयाबी अंतरराज्यीय ‘धार गैंग’ के 3 शातिर चोर गिरफ्तार, कई राज्यों में चोरी की वारदातों का खुलासा

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: बस्तर पुलिस को लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय चोरी गिरोह ‘धार गैंग’ के तीन सक्रिय सदस्यों को ग...

जगदलपुर:

बस्तर पुलिस को लगातार हो रही चोरी की घटनाओं पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। अंतरराज्यीय चोरी गिरोह ‘धार गैंग’ के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा और महाराष्ट्र में हुई कई चोरी की वारदातों का खुलासा किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की मोटरसाइकिलें, नकली आभूषण, चांदी के जेवर, बड़ी मात्रा में नकद व सिक्के तथा ताला तोड़ने के औजार जब्त किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश के जिला धार के निवासी हैं, जो छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव, धमतरी के अलावा महाराष्ट्र के साकोली और ओडिशा के नवरंगपुर जिलों में सक्रिय रहकर सुनसान मकानों को निशाना बनाते थे।

गिरफ्तार आरोपी:

1. पारस अलावा उर्फ अमलियार (21 वर्ष)

2. धीतु अलावा उर्फ अमलियार (23 वर्ष)

3. पंकेष अनारे (22 वर्ष)

तीनों निवासी – ग्राम गडरावत, पोस्ट नरवाली, थाना टांडा, जिला धार (म.प्र.)

आरोपी मुख्य सड़कों से जुड़ी पॉश कॉलोनियों में स्थित बंद मकानों की रात में रेकी करते थे। मकान सूना पाकर ताले काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते और चोरी का सामान अलग-अलग स्थानों पर छिपा देते थे।

पूछताछ में आरोपियों ने जिला बस्तर के आड़ावाल, सनसिटी हाउसिंग बोर्ड, बस्तर हाउसिंग बोर्ड समेत बस्तर के 5 मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इसके अलावा कोंडागांव, धमतरी, साकोली (महाराष्ट्र) और नवरंगपुर (ओडिशा) की चोरी की घटनाओं को भी अंजाम देना कबूल किया है। अन्य सह-आरोपियों की तलाश जारी है।

जप्त सामग्री

नकली सोने जैसे 6 हार, आर्टिफिशियल ज्वेलरी

चांदी के पायल, चैन, बिछिया, सिक्का व चाबी छल्ला

₹20 के 253 नोट, ₹10 के 249 नोट

₹20 के 52 सिक्के, ₹10 के 378 सिक्के

1 एंड्रॉयड मोबाइल, 2 कीपैड मोबाइल

2 होंडा शाइन मोटरसाइकिल

ताला काटने के औजार (कटर, कौंआ पाना, वेल्डिंग से बने विशेष औजार)

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित कुमार एवं उप पुलिस अधीक्षक (साइबर) श्रीमती गीतिका साहु के मार्गदर्शन में घटनाओं का तकनीकी विश्लेषण किया गया।
बस्तर, कोंडागांव और धमतरी जिलों के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद मुखबिर की सूचना पर सनसिटी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र से तीनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों की निशानदेही पर जंगल व कपास के खेत में छिपाकर रखी गई चोरी की मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।

तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस ने ‘धार गैंग’ के अन्य सदस्यों को भी चिन्हांकित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश जांगड़े, शिवानंद सिंह, गौरव तिवारी, उप निरीक्षक प्रमोद ठाकुर सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों व जवानों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

बस्तर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर लगाम लगने की उम्मीद जगी है।


No comments