Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

नक्सल प्रभावित पेदाबोड़केल में नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना, विकास और सुरक्षा को मिली नई मजबूती

यह भी पढ़ें -

सुकमा ,16 दिसंबर 2025: नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पेदाबोड़केल में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा एक नवीन सुरक्षा क...

सुकमा ,16 दिसंबर 2025:

नक्सल प्रभावित जिला सुकमा के अति संवेदनशील क्षेत्र ग्राम पेदाबोड़केल में जिला पुलिस प्रशासन द्वारा एक नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना की गई है। यह कैम्प छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना “नियद नेल्ला नार” के अंतर्गत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य दूरस्थ और प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के साथ-साथ विकास को गति देना है।

नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना से चिंतलनार से रायगुडेम मार्ग का सीधा कनेक्शन संभव हुआ है, जिससे क्षेत्र की दूरी में उल्लेखनीय कमी आएगी और आवागमन सुगम होगा। इससे न केवल सुरक्षा बलों की त्वरित पहुंच सुनिश्चित होगी, बल्कि ग्रामीणों के दैनिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।

कैम्प स्थापित होने से क्षेत्र में सुरक्षा वातावरण सुदृढ़ होगा तथा ग्रामीणों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा। सड़क, पुल-पुलिया, बिजली, पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं, पीडीएस दुकानें, शिक्षा और मोबाइल कनेक्टिविटी जैसे मूलभूत सुविधाओं के विस्तार की राह अब और आसान हो गई है।

यह कदम माओवादियों के विरुद्ध एक बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है। इसके प्रभाव से नक्सल उन्मूलन अभियान को नई गति मिली है। वर्ष 2024 से अब तक जिले में सुरक्षा बलों की प्रभावी कार्रवाई के परिणामस्वरूप 599 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, वहीं विभिन्न अभियानों में 68 माओवादी मारे गए और 460 माओवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में यह कैम्प स्थापित किया गया है, जिनमें श्री सुन्दरराज पी. (पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज), श्री कमलोचन कश्यप (पुलिस उप महानिरीक्षक, दंतेवाड़ा रेंज), श्री आनंद राजपुरोहित (उप महानिरीक्षक, सीआरपीएफ सुकमा रेंज) शामिल हैं। इसके साथ ही श्री किरण चव्हाण (पुलिस अधीक्षक, सुकमा), श्री नीरज सिंह राठौर (कमांडेंट, 223 बीएन सीआरपीएफ), श्री अमित चौधरी (कमांडेंट, कोबरा 201) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में यह कार्य संपन्न हुआ।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 से अब तक जिला सुकमा में कुल 22 नवीन सुरक्षा कैम्पों की स्थापना की जा चुकी है, जिनमें टेकलगुड़ेम, पुवर्ती, रायगुडेम, गोलाकोण्डा, नागाराम, गोगुंडा और अब पेदाबोड़केल शामिल हैं। इन कैम्पों की स्थापना से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा और विकास की नई दिशा तय हो रही है।

नवीन सुरक्षा कैम्प की स्थापना से क्षेत्र के आम नागरिकों में उत्साह और विश्वास का माहौल है, और वे इसे अपने उज्जवल भविष्य की ओर एक मजबूत कदम के रूप में देख रहे हैं।

No comments