Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

पत्रकार कल्याण संगठन बस्तर संभाग का जिला चुनाव संपन्न, संगठन विस्तार को लेकर लिए गए अहम निर्णय

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: पत्रकार कल्याण संगठन बस्तर संभाग की बस्तर जिला इकाई का चुनाव आज शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुना...

जगदलपुर:

पत्रकार कल्याण संगठन बस्तर संभाग की बस्तर जिला इकाई का चुनाव आज शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव प्रक्रिया में संगठन के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और शत-प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जो संगठन की एकजुटता, अनुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों को दर्शाता है।

मतदान एवं मतगणना के उपरांत घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर शेख अशफ़ाक तथा सचिव पद पर रवीश शर्मा को सदस्यों ने बहुमत से निर्वाचित किया। दोनों नवनिर्वाचित पदाधिकारियों पर संगठन को नई दिशा देने और पत्रकार हितों को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने में मतदान अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार विमलेंदु शेखर झा एवं बी. महेश राव की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिसकी संगठन के सदस्यों एवं उपस्थित पत्रकारों ने सराहना की।

इसी क्रम में संगठन के विस्तार एवं मजबूती को ध्यान में रखते हुए संभागीय पदाधिकारियों द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। संगठन के सक्रिय सदस्य दीपक वैष्णव को सर्वसम्मति से कोंडागांव जिला का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। यह निर्णय कोंडागांव जिले में संगठन की गतिविधियों को गति देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।  साथ ही संगठन की डिजिटल उपस्थिति और जनसंपर्क को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सक्रिय सदस्य वेदांत झा को सोशल मीडिया एवं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

नवनिर्वाचित एवं नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के सदस्यों और वरिष्ठ पत्रकारों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास व्यक्त किया कि नया नेतृत्व संगठन को बस्तर संभाग सहित कोंडागांव जिले में भी अधिक सक्रिय, संगठित और प्रभावी बनाएगा, साथ ही पत्रकारों के हितों की रक्षा में निर्णायक भूमिका निभाएगा।

No comments