जगदलपुर: आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऐतिहासिक दलपत सागर में आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क...
जगदलपुर:
आगामी 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर ऐतिहासिक दलपत सागर में आयोजित होने वाले भव्य दीपोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में नगर निगम जगदलपुर द्वारा लगातार स्वच्छता एवं श्रमदान अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को भी दलपत सागर परिसर में व्यापक स्तर पर श्रमदान कर सफाई अभियान संचालित किया गया।
नगर निगम के बैनर तले आयोजित इस अभियान में निगम अमले के साथ-साथ विभिन्न समाजों के प्रमुख, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए। सभी ने मिलकर दलपत सागर के तटों एवं आईलैंड क्षेत्र के आसपास साफ-सफाई कर जलाशय को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में योगदान दिया।
गौरतलब है कि बीते चार वर्षों से जिला प्रशासन एवं नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में दलपत सागर में दीपोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है, जिसमें शहर सहित आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु एवं नागरिक शामिल होते हैं। इस वर्ष भी 14 जनवरी को यह आयोजन परंपरागत श्रद्धा और उल्लास के साथ संपन्न होगा। दीपोत्सव से पूर्व दलपत सागर के स्वच्छता एवं सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
रविवार सुबह महापौर संजय पांडे के नेतृत्व में किए गए श्रमदान के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि शहर की ऐतिहासिक धरोहरों की स्वच्छता एवं संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि “दलपत सागर जगदलपुर की पहचान और हमारी सांस्कृतिक धरोहर है। दीपोत्सव जैसे पावन आयोजन से पहले इसे स्वच्छ और सुंदर बनाना हमारा कर्तव्य है। नगर निगम के साथ शहर के नागरिक, समाज प्रमुख और युवा जिस तरह आगे आकर श्रमदान कर रहे हैं, वह अत्यंत सराहनीय है। यही जनसहभागिता शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाएगी। दीपोत्सव के माध्यम से हम आस्था के साथ-साथ स्वच्छता और सामूहिक जिम्मेदारी का संदेश देना चाहते हैं।”
उन्होंने नागरिकों से आगामी दिनों में भी अधिक से अधिक संख्या में अभियान से जुड़ने की अपील की।
दीपोत्सव कार्यक्रम से पूर्व नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से रंगोली, चित्रकला सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित किए जाने का प्रस्ताव है। प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को आमंत्रित अतिथियों के करकमलों से पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं, दीपोत्सव आयोजन को सुव्यवस्थित एवं सफल बनाने में वालेंटियरों की भूमिका महत्वपूर्ण रहेगी, जो व्यवस्थाओं से लेकर जनसहभागिता सुनिश्चित करने तक सक्रिय योगदान देंगे।
महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य निर्मल पानीग्राही, सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, श्वेता बघेल, पार्षद हरीश पारेख, नेहा ध्रुव, पूनम सिन्हा, पारुल बोथरा, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रामनरेश पांडे, एच.वाई. कुकड़े, विधुशेखर झा, धीरज कश्यप, राजीव निगम, कलविंदर सिंह, धर्मेंद्र महापात्र, रोशन झा, संतोष पांडे, देवेंद्र देवांगन, मनोहर दत्त तिवारी, अतुल सिम्हा, योगेश शुक्ला, योगेश ठाकुर, राजपाल कसेर, नवीन बोथरा, दिलीप सुंदरानी, श्रीमती कल्पना वर्मा, नेहा ग्रोवर, झरना मोहंती, सुलता महाराणा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।



No comments