जगदलपुर: बस्तर जिले के कुम्हारपारा में महारा समाज के तत्वावधान में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम श्रद्धा, परंपरा और सामाजिक समरसता के...
जगदलपुर:
बस्तर जिले के कुम्हारपारा में महारा समाज के तत्वावधान में सनातन धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम श्रद्धा, परंपरा और सामाजिक समरसता के वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर कुम्हारपारा निवासी घासीराम बेसरा, गीता नेताम, अतुल नेताम एवं रेहान नेताम ने विधिवत धार्मिक विधि-विधान के साथ सनातन धर्म में पुनः प्रवेश किया। जानकारी के अनुसार, ये परिवार बीते लगभग 20 वर्षों से ईसाई पंथ का अनुसरण कर रहे थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित समाजजनों और पदाधिकारियों ने घर वापसी करने वाले परिवारों का आत्मीय स्वागत किया तथा उन्हें सनातन संस्कृति, परंपराओं और मूल्यों से पुनः जोड़ने का संकल्प व्यक्त किया। धार्मिक अनुष्ठानों के साथ यह कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
महारा समाज के संभागीय अध्यक्ष कन्हैया सोना ने कहा कि महारा समाज निरंतर घर वापसी के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है और आगे भी कई मतांतरित परिवार स्वेच्छा से सनातन धर्म में लौटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही विधिवत कार्यक्रम आयोजित कर ऐसे परिवारों को सनातन परंपराओं से जोड़ा जाएगा।
वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी ने कहा कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन और समरसता पर आधारित धर्म है। घर वापसी के माध्यम से समाज के लोग अपनी मूल संस्कृति, परंपरा और पहचान से पुनः जुड़ रहे हैं। यह किसी भी प्रकार के दबाव का विषय नहीं, बल्कि स्वेच्छा से अपने पूर्वजों की आस्था में लौटने की प्रक्रिया है। बजरंग दल समाज में सांस्कृतिक जागरण और सामाजिक एकता के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर महारा समाज के संभाग संयोजक विनय सोना, संरक्षक नवल नाग, जिला अध्यक्ष कन्हैया सोना, उपाध्यक्ष घनश्याम नाग, अमित मेहरा, जिला संयोजक मुन्ना बजरंगी, बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित समाज के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सामाजिक एकता और सनातन मूल्यों के संरक्षण का संदेश दिया गया।



No comments