जगदलपुर, बस्तर, विमलेंदु शेखर झा,06 दिसंबर 2025: बस्तर पुलिस ने अवैध सट्टा खिलाने के मामले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को ...
जगदलपुर, बस्तर, विमलेंदु शेखर झा,06 दिसंबर 2025:
बस्तर पुलिस ने अवैध सट्टा खिलाने के मामले में एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से सट्टा संबंधी सामग्री और नकदी बरामद कर विधिक कार्रवाई की है।
पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमित देवांगन के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली की टीम ने यह कार्रवाई की। थाना प्रभारी निरीक्षक भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
पुलिस के अनुसार, 06 दिसंबर 2025 को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि जमाल मिल के पीछे एक व्यक्ति अवैध रूप से सट्टा जुआ खिलाने की गतिविधि में संलिप्त है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी हरीश मंडन (पिता – भगत नाथ, उम्र 50 वर्ष, निवासी – आसना, जगदलपुर) को मौके से ही हिरासत में ले लिया।
आरोपी के पास से 03 नग सट्टा पर्ची, 01 पेन, एवं नकद 700 रुपए बरामद किए गए। सट्टा संचालन से संबंधित किसी भी प्रकार का वैध दस्तावेज प्रस्तुत न कर पाने पर आरोपी के खिलाफ विधिवत अपराध दर्ज किया गया।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी:
- निरीक्षक भोला सिंह राजपूत
- उपनिरीक्षक अरुण मरकाम
- प्रधान आरक्षक विनोद चांदने
- आरक्षक रवि ठाकुर, उत्तम ध्रुव
बस्तर पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस ने नागरिकों से भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि की जानकारी तत्काल स्थानीय थाने को दें, जिससे समय पर कार्रवाई की जा सके।


No comments