जगदलपुर, जिला बस्तर , विमलेंदु शेखर झा,दिनांक 07 दिसंबर 2025: सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए...
जगदलपुर, जिला बस्तर , विमलेंदु शेखर झा,दिनांक 07 दिसंबर 2025:
सिटी कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सलभ कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में, अति. पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी कोतवाली भोला सिंह राजपूत के नेतृत्व में की गई।
प्राप्त जानकारी अनुसार, आज 07 दिसंबर 2025 को थाना कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि वर्ष 2024 में महारानी अस्पताल परिसर से चोरी हुई मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति अपने कब्जे में रखे हुए है। सूचना पर तुरंत एक विशेष टीम गठित कर घेराबंदी की गई और संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान तुलसीराम नाग, पिता आयता नाग, उम्र 25 वर्ष, निवासी कोलेंग, थाना दरभा, जिला बस्तर के रूप में हुई। उसके कब्जे से सफेद रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल (वाहन क्रमांक CG 17 KM 9842) बरामद की गई, जो वर्ष 2024 में चोरी गई थी।
पुलिस द्वारा आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी –
- निरीक्षक — भोला सिंह राजपूत
- उपनिरीक्षक — अरुण मरकाम
- सहायक उपनिरीक्षक — कार्तिक सिन्हा
- प्रधान आरक्षक — अनंत बघेल
- आरक्षक — रवि ठाकुर, रामसाय नागेश
बस्तर पुलिस की इस तत्परता ने एक पुराने चोरी के मामले का खुलासा करते हुए वाहन मालिक को राहत प्रदान की है।


No comments