Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

रायपुर को अपराध मुक्त करने शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन, कानून व्यवस्था पर जताई गंभीर चिंता

यह भी पढ़ें -

रायपुर: राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कड़ा रुख अपनाया है। शिव...

रायपुर:

राजधानी रायपुर में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने कड़ा रुख अपनाया है। शिवसेना प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर रायपुर एवं पुलिस अधीक्षक रायपुर को ज्ञापन सौंपते हुए शहर को अपराध मुक्त करने की मांग की।

ज्ञापन में कहा गया कि रायपुर शहर में हत्या, चाकूबाजी, गैंगवार जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं। प्रतिदिन कहीं न कहीं चाकूबाजी की वारदात सामने आ रही है, जिससे आम नागरिकों में भय का माहौल व्याप्त है। शहर की गलियों में खुलेआम सूखा नशा बिक रहा है, जिसके प्रभाव में आकर छोटे-छोटे युवा गंभीर अपराधों को अंजाम दे रहे हैं।

शिवसेना ने आरोप लगाया कि शहर के कई इलाकों में गैंगवार की स्थिति बनी हुई है, वहीं सट्टा खाईवालों और अवैध शराब माफियाओं का गली-गली आतंक है। इसके बावजूद पुलिस और प्रशासन की निष्क्रियता चिंता का विषय बनी हुई है। आम जनता का अमन-चैन छिन चुका है और लोग हर समय भय के साए में जीवन जीने को मजबूर हैं।

प्रदेश महासचिव चंद्रमौली मिश्रा ने कहा कि “पुलिस जनता की रक्षक होती है, लेकिन रायपुर में अपराधियों के मन से पुलिस का खौफ खत्म हो चुका है। गुंडे और अपराधी खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं, जिससे कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।”

ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने मांग की कि रायपुर शहर में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, नशे, सट्टा और अवैध शराब के कारोबार पर तत्काल रोक लगे तथा पुलिस का भय अपराधियों के मन में पुनः स्थापित किया जाए, ताकि आम नागरिक शांति और सुरक्षा के साथ जीवन जी सकें।

शिवसेना ने चेतावनी दी है कि यदि रायपुर की बदहाल कानून व्यवस्था में शीघ्र सुधार नहीं हुआ, तो पार्टी द्वारा जन आंदोलन छेड़ा जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

No comments