जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) : - कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसा और धर्मांतरण विवाद के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- कांकेर के आमाबेड़ा क्षेत्र में हुई हिंसा और धर्मांतरण विवाद के विरोध में सोमवार को छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर बस्तर संभाग में भी देखने को मिला। बस्तर चैंबर ऑफ कॉमर्स ने बंद का समर्थन किया, जिसके बाद अधिकांश दुकानें और व्यावसायिक प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रहे
इस दौरान कुछ स्थानों पर कुछ दुकानदारों द्वारा दुकानें खोलने की कोशिश की गई,जिससे हल्का तनाव पैदा हुआ। हालांकि,पुलिस प्रशासन,सर्व समाज के प्रतिनिधि, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के सहयोग से स्थिति तुरंत सामान्य कर ली गई।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रही अहम भूमिका
बंद के दौरान विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे समय सक्रिय रहे। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर व्यापारियों से शांतिपूर्वक बंद का समर्थन करने की अपील की।
तनाव की स्थिति बनने पर भी संगठनों के पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की और कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर हालात को नियंत्रित कराया।


No comments