Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत पंचमी महोत्सव

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर । भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 23 जनवरी को बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। व...

जगदलपुर

भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में आज दिनांक 23 जनवरी को बसंत पंचमी का पावन पर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर में आयोजित बसंत पंचमी महोत्सव में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली।

कार्यक्रम की शुरुआत मंच पर माता सरस्वती के आसन पर कलश पूजन, श्री गणेश पूजन एवं विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। विद्यालय के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों ने सामूहिक रूप से सरस्वती वंदना प्रस्तुत की तथा मां सरस्वती के 108 नामों का पुण्य स्मरण किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की कड़ी में कक्षा नवमी के छात्र अनिकेत तिवारी ने कबीर के दोहों का सस्वर पाठ किया, वहीं कुमारी रिद्धि साहू ने मां सरस्वती पर भावपूर्ण कविता प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कुमारी तान्या ने भरतनाट्यम नृत्य के माध्यम से शारदे मां की सुंदर प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहना के साथ निहारा।

इस अवसर पर व्याख्याता चंद्र प्रकाश देवांगन ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मां सरस्वती के प्राकट्य दिवस एवं उनके नाम के अर्थ को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने कहा कि “सरस” का अर्थ निरंतर प्रवाह और “वती” का अर्थ धारण करना है। शिक्षा एवं संगीत रूपी इस सरल प्रवाह को जीवन में धारण करने से अज्ञानता का अंधकार दूर होता है और व्यक्ति का व्यक्तित्व एवं व्यवहार संस्कारित होता है। उन्होंने वसंत ऋतु को नई चेतना, ऊर्जा और उल्लास का प्रतीक बताया।

कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर मां सरस्वती की भव्य आरती की।

बसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में आनंद मेले का भी आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नवमी से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन तैयार कर सभी को परोसे और सामूहिक आनंद का अनुभव साझा किया।

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं श्रीमती रोशनी शिंदे, नीतू शर्मा, किरण महापात्र, अंजू रावते, भारती नामदेव, योजना देवांगन, सुमन विश्वकर्मा, अनामिका शर्मा, खिलेंदी बघेल, मनीषा पटेल, साथ ही अभिराम पटेल, किरण चौहान, सतपाल शर्मा, अनिल शुक्ला एवं विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती विनीता बेंजामिन उपस्थित रहीं। प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए आनंद मेले की सराहना की।

इस प्रकार भगत सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल में बसंत पंचमी महोत्सव श्रद्धा, सांस्कृतिक गतिविधियों और उल्लासपूर्ण वातावरण के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

No comments