रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 277 नए कोरोना मरीज़ मिले है, वहीं 267 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। आपको ...
- Advertisement -
![]()
रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 277 नए कोरोना मरीज़ मिले है, वहीं 267 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया। आपको बता दे कि आज एक मरीज़ की कोरोना से मौत भी हुई है।विश्व में अब तक कुल 16114449 व्यक्ति संक्रमित हैं और अभी तक कुल 646641 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है। भारत में वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण से 35 राज्य / केन्द्र शासित प्रदेश प्रभावित हैं, जिनमें कुल 1483156 प्रकरणों की पुष्टि हो चुकी है और कुल 33425 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कोरोना वायरस के परीक्षण हेतु कुल 297481 (RTPCR 257278 + TrueNat - 20298 + Rapid Antigen Kit - 19905 ) सैम्पल जांच किया गया है, जिसमें 8257 धनात्मक मरीजों की पहचान की गई, जिनमें अब तक कुल 5439 मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज किए गए तथा 2772 मरीज सक्रिय हैं।
आज के नए 277 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। जिला रायपुर से 138, राजनांदगांव से 20, दुर्ग से 19, बिलासपुर व बस्तर से 18-18, नारायणपुर से 11, रायगढ़ व बलौदाबाजार से 08-08, सरगुजा व गरियाबंद से 06-06, कबीरधाम से 05, कोरबा व मुंगेली से 04-04, बलरामपुर, जशपुर व दन्तेवाड़ा से 03-03 कांकेर से 02, जांजगीर-चांपा से 01| आज पाए गए पॉजीटिव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।
आज दुर्ग निवासिनी 63 वर्षीय महिला जो कि विगत 02 वर्षों से आमाशय के कैन्सर से पीड़ित थी वह कीमोथेरेपी प्राप्त कर रही थीं, सांस की तकलीफ होने की वजह से, कोविड पॉजीटिव दिनांक 26.07.2020 को पाए जाने के उपरांत एम्स आई.सी.यू. में भर्ती थी , उपचार के दौरान ही गंभीर दशा को प्राप्त महिला की हृदय गति अवरूद्ध होने की वजह से दिनांक 28.07.2020 को प्रातः मृत्यु हो गई।
No comments