जगदलपुर । शहर में राजधानी की तरह कोरोना में काबू पाने हेतु पूर्ण तालाबन्दी का फैसला लिया गया है, जगदलपुर शहर के साथ बस्तर क्षेत्र के सभी नगर...
नही खुलेंगी किराना की दुकानें
आपको बता दे कि इस तालाबन्दी में किराने की दुकान को भी छूट नही मिली है। सिर्फ दवा दुकानें ही पूरे समय खुल सकती है इसके अलावा दूध, फल एवं सब्ज़ी की दुकानों को सुबह 11 बजे तक ही छूट मिली है।
त्योहार में मिली थोड़ी छूट
आने वाले त्योहारों को देखते हुए राखि तथा अन्य सामान नज़दीकी किराने की दुकानों में सिर्फ 31 तारीख को 11 बजे तक ले सकते है, उसके बाद किराने की दुकानें नही खुलेंगी। इसी तरह मिठाइयां भी आप ऑनलाइन डिलीवरी के माध्यम से मांगा सकते है।
देखें पूरी जानकारी
No comments