जगदलपुर : 21 वे राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में आज जगदलपुर के सुभाष चंद्र बोस स्विमिंग पूल में स्विमिंग और वाटरपोलो प्रतियोगिता और महारानी लक्...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : 21 वे राज्य स्तरीय खेल महोत्सव में आज जगदलपुर के सुभाष चंद्र बोस स्विमिंग पूल में स्विमिंग और वाटरपोलो प्रतियोगिता और महारानी लक्ष्मी बाई क्रमांक 2 में योग में राज्य के अलग अलग शालेय वर्ग के बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम का समापन कल 28 नवंबर को लालबाग मैदान में किया जाएगा। बता दें इस आयोजन में पूरे छत्तीसगढ़ से 500 खिलाड़ी आए है, जिसमें सरगुजा, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग जोन के खिलाड़ी सम्मिलित हैं।
वीडियो
वाटर पोलो में बिलासपुर ने मारी बाजी, बस्तर को मिला सिल्वर :
आज हुई प्रतियोगिता में वाटर पोलो की टीमों ने भाग लिया। जिसमें बिलासपुर की टीम ने गोल्ड, बस्तर की टीम ने सिल्वर और दुर्ग की टीम को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
आयोजन हुआ सफल, अधिकारियों ने बढ़ाया बच्चों का हौसला :
कार्यक्रम की अध्यक्षता बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय व संगठन सचिव व जिला शिक्षा अधिकार भारती प्रधान के नेतृत्व ने सम्पूर्ण कार्यक्रम किया गया।
आज खेल के पश्चात मेडल डिस्ट्रीब्यूशन में संयुक्त संचालक तथा जिला शिक्षा अधिकारी महोदया ने विजेताओं को मेडल पहनाया और उनका हौसला बढ़ाया।
स्विमिंग व वाटर पोलो में प्रभारी के रूप में जोगेंद्र ठाकुर थे। उनके साथ पीटीआई श्रीमती सरला रथ, श्रीमती माया सिंह, श्रीमती डॉरिस, श्री प्रकाश मूर्ति उपस्थित थे। वहीं योग में प्रभारी के रूप में संजय मूर्ति जी थे।
बस्तर जोन के खिलाड़ी और पीटीआई, संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमन्त उपाध्याय जी के साथ |
दलपत सागर में राज्य भर के बच्चो ने लिया ओपन माइक में भाग, सभी बच्चों ने दिया अपनी कला का परिचय :
जगदलपुर में राज्य भर से आए बच्चों ने अपनी कला का परिचय देते हुए, कल 26 नवंबर को आयोजित ओपन माइक में अपनी कला अभिव्यक्ति के लिए दलपत सागर में भाग लिया। जिसका संचालन संयुक्त संचालक शिक्षा श्री हेमंत उपाध्याय और विधु शेखर झा ने किया। बच्चों ने गायन, भाषण और अन्य गतिविधियों से अपनी कला का परिचय दिया।
स्वच्छता पर चर्चा एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतिभागियों का जगदलपुर पर्यटन का उन्मुखीकरण
वहीं आज शाम 7 बजे से डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हाल में महापौर के मुख्य आतिथ्य, सभापति महोदया की अध्यक्षता और सभी MIC सदस्यगण, नेता प्रतिपक्ष, पार्षदगण एवं एल्डरमैन के विशिष्ट आतिथ्य में राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के साथ उपरोक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिसमें आज सभी खिलाड़ियों के साथ रात के भोजन की भी व्यवस्था की गई है।
No comments