Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

संविधान दिवस और कृषक आंदोलन के 1 वर्ष पर ipta, अखिल भारतीय किसान सभा और जेवियर लीगल सेल ने घड़ी चौक पर आम सभा का आयोजन किया

यह भी पढ़ें -

अम्बिकापुर : संविधान दिवस और कृषक आंदोलन के 1 वर्ष पर ipta, अखिल भारतीय किसान सभा और जेवियर लीगल सेल ने घड़ी चौक पर आम सभा का आयोजन किया। आम...

अम्बिकापुर : संविधान दिवस और कृषक आंदोलन के 1 वर्ष पर ipta, अखिल भारतीय किसान सभा और जेवियर लीगल सेल ने घड़ी चौक पर आम सभा का आयोजन किया। आम सभा में मौजूद वक्ताओं ने संविधान का महत्व और नागरिक अधिकारों पर प्रकाश डाला। जुबली मेमोरियल के बच्चों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया और सामूहिक गीत "बदले से बदला नहीं जाएगा" बड़ी खूबसूरती से गाकर प्रस्तुत किया ।



 दूर क्षेत्रों से आए किसानों ने कृषि कानून की वापसी को संविधान के मूल्य और मौलिक अधिकारों की जीत बताया ।कृषकों ने कहा यह लोकतंत्र की जीत है और उन्होंने पहला पड़ाव पार कर लिया है ,अब अगला संघर्ष उनका न्यूनतम समर्थन मूल्य MSP की गारंटी पर होगा। वक्ता सालिग्राम,दर्शन सिंह,वेद प्रकाश(प्र ले स),अनंत सिन्हा,किरण जी ( एटक) ने विषयों पर आख्यान देते हुए संविधान के प्रति निष्ठा और विश्वास प्रगट किया। 





Ipta अंबिकापुर के अध्यक्ष अंजनी पांडेय ने मशहूर नज़्म ,"मैं नहीं मानता, मैं नहीं जानता" तथा ,"हम मेहनतकश जग वालों से जब अपना हिस्सा मांगेंगे ,एक खेत नहीं इक देश नहीं हम सारी दुनिया मांगेंगे" डफली के साथ गाकर भावभीनी प्रस्तुति दी।इस मौके पर रेहाना फाउंडेशन के श्री जावेद और अनुज शर्मा कर्मचारी नेता सुजान बिंद, एडवोकेट श्री अनिल और सुरेश बुनकर भी उपस्थित थे। फादर अनूप ने सभा का समापन किया।

 कार्यक्रम का संचालन शहीद भगत सिंह के चरण प्रीत सिंह ने किया।

No comments