जगदलपुर : 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 25 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयो...
- Advertisement -
![]()
जगदलपुर : 21 वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2021 का आयोजन 25 नवंबर 2021 से 28 नवंबर 2021 तक बस्तर जिला मुख्यालय जगदलपुर में आयोजित किया जा रहा है। इसमें 5 जोन रायपुर बिलासपुर दुर्ग सरगुजा और बस्तर संभाग के लगभग 500 खिलाड़ी छात्र-छात्राएं कोच मैनेजर सम्मिलित हैं।
तैराकी वाटर पोलो और योगा का खेल संपन्न किया जा रहा है। शिक्षा विभाग की ओर से मुख्य आयोजक संरक्षक संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय एवं जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर जिला भारती प्रधान एवं अन्य अधिकारियों पीटीआई कर्मचारियों के प्रबंधन में इस खेलकूद प्रतियोगिता को संपन्न किया जा रहा है।
उद्घाटन समारोह के दिन मुख्य अतिथि के रूप में बस्तर सांसद दीपक बैज ने सुझाव दिया था उस सुझाव के अनुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों कोच और उनके प्रबंधकों को खेल के पश्चात जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग तथा नगर निगम जगदलपुर के सहयोग से बस्तर के पर्यटन स्थलों का भ्रमण भी करवाया जा रहा है।
निगम प्रशासन ने दलपत सागर सागर आईलैंड में इन खिलाड़ियों को ओपन माइक कांसेप्ट के अंतर्गत अपनी सांस्कृतिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित करने का मौका भी दिया।
इसी क्रम में जगदलपुर की महापौर सफीरा साहू ने इन खिलाड़ियों के लिए स्वच्छता पर चर्चा एवं राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतिभागियों का जगदलपुर पर्यटन पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन तथा रात्रि भोज की व्यवस्था की थी।
यह कार्यक्रम देर शाम जगदलपुर के श्यामा प्रसाद मुखर्जी हाल में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सफीरा साहू खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए का कि आप चाहे तो पीटी उषा जैसे बन सकते हैं आप सभी बस्तर संभाग में आए विद्यार्थियों उनके कुछ सभी को धन्यवाद आप सभी खेलते हुए थक गए होंगे स्वच्छता एवं पर्यटन उन्मुखीकरण चर्चा के पश्चात आपके मनोरंजन के लिए इसी मंच से आपके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे।
प्रमुख आयोजक और संरक्षक के रूप में खेल के प्रथम दिन से ही प्रतिदिन अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए संयुक्त संचालक बस्तर संभाग हेमंत उपाध्याय ने स्वच्छता पर बात करने के साथ-साथ पांचो जोन के खिलाड़ियों और उनके प्रबंधकों को यादगार और सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया गया।
वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे ने निगमायुक्त प्रेम कुमार पटेल के शहर के प्रति किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए उनके संबंध में एक शायरी से अपनी बात शुरू की।
शेर हूं शमशेर हूं शेरों से डरता नहीं
लाखों बाधाएं आई एक कदम हटता नहीं
निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल ने खिलाड़ियों को स्वच्छता अपनाने के बारे में विस्तार से समझाया गया। स्वच्छता की आदतों को किस तरीके से अपने जीवन का हिस्सा बनाएं इस पर समझाइश दी गई। बस्तर में पर्यटन के बहुत सारे स्थल हैं। खिलाड़ियों से कहा गया कि भविष्य में भी अपने परिवार वालों के साथ यहां आएं। आनंद लें। परंतु स्वच्छता का भी ध्यान रखें।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान ने सभी खिलाड़ियों कोच और निगम प्रशासन को बेहतर प्रबंधन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान ने मुख्य अतिथि सफीरा साहू तथा सहायक संचालक वी के डोंगरे ने निगमायुक्त को इस अवसर पर स्मृति चिन्ह भेंट किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर सफिरा साहू वरिष्ठ पार्षद योगेंद्र पांडे सभापति राजस्व विभाग राजेश राय पार्षद गण ममता पोटाई बी ललिता राव दिगंबर राव राजपाल केसर सुखराम नाग एल्डरमैन अम्मा जी राव कौशल नागवंशी सुरेंद्र झा चक्रधर बिसाई अमर सिंह प्रमुख रूप से मंचासीन थे।
मंचासीन अधिकारीगण निगम आयुक्त प्रेम कुमार पटेल संयुक्त संचालक शिक्षा हेमंत उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी बस्तर भारती प्रधान सहायक संचालक बीके डोंगरे प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन ब्रांड एंबेसडर स्वच्छता विधु शेखर झा ने किया। कार्यशाला के पश्चात पांचों जोन के खिलाड़ियों ने आकर्षक प्रस्तुति दी। इस भव्य और रंगारंग कार्यक्रम का सभी लोगों ने भरपूर आनंद उठाया। मंचीय कार्यक्रम की प्रस्तुति का प्रारंभ रिदम ग्रुप के सदस्यों द्वारा भी किया गया इसमें प्रमुख रूप से अध्यक्ष दामोदर कुमार उपाध्यक्ष बी ललिता राव सचिव नलिन शुक्ला कमलेश पांडे पायल पांडे और कुमार दीपक ने भी अपनी प्रस्तुति दी।
संपूर्ण व्यवस्था में निगम के कर्मचारी दामोदर कुमार हेमंत श्रीवास राकेश यादव कुलदीप पाणिग्रही अजय बनिक एवं अन्य साथियों ने ने अपनी भूमिका निभाई।
No comments