• घटना दिनांक से थे फरार | • थाना बोधघाट में धारा 307, 294, 323, 506, 34 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध हुआ था | • आरोपियों से एक बुलेट एव...
• थाना बोधघाट में धारा 307, 294, 323, 506, 34 भादवि. के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध हुआ था |
• आरोपियों से एक बुलेट एवं एक आल्टो कार बरामद |
जगदलपुर : उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 02.01.2023 को रात्रि करीबन 10.30 बजे प्रार्थिया रितु दुबे के पुत्र विजय दुबे को पुरानी रंजिश के चलते गंगामुण्डा निवासी गणपत सेट्ठी, अजय अवस्थी उर्फ फुल्ली, राजेश सेट्ठी, एवं प्रेम सेट्ठी द्वारा धारदार हथियार (चाकू) से प्राणघातक हमला किये जाने की लिखित रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान 05..01.2023 को प्रकरण के दो आरोपी राजेश सेट्ठी व प्रेम सेट्ठी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया था। प्रकरण के दो मुख्य आरोपी जो घटना दिनांक से लगातार फरार थे जिन्हें मुखबीर सूचना पर विशेष टीम द्वारा दिनांक 19 जनवरी को रात्रि में पकड़कर हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जो पूछताछ में अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताये जाने पर दिनांक 20 जनवरी को गिरफ्तार कर आरोपियों के गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दिये जाने बाद न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
आरोपीयों के नाम :
(1) गणपत सेट्ठी पिता राजू सेट्ठी उम्र 27 वर्ष, निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0
(2) अजय अवस्थी उर्फ फुल्ली पिता अनिल अवस्थी, उम्र 30 वर्ष, निवासी गांधीनगर वार्ड जगदलपुर जिला बस्तर छ0ग0
निरीक्षक- दिलबाग सिंग थाना प्रभारी बोधघाट, उप निरी.- प्रमोद ठाकुर, कमचरण सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक- उमेश चन्देल, पवन श्रीवास्तव, राजेश सिंह, आरक्षक भूपेन्द्र नेताम, धमेन्द्र ठाकुर (सायबर सेल) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई गई।


No comments