Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

युवा कांग्रेसियों ने जलाया ईडी और भाजपा का पुतला

यह भी पढ़ें -

• प्रदेश में भाजपा मुद्दाविहीन सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार- अजय बिसाई जगदलपुर  : प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर ग...

प्रदेश में भाजपा मुद्दाविहीन सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर रही मोदी सरकार- अजय बिसाई



जगदलपुर : प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर गुरुवार को जिला मुख्यालय जगदलपुर के गोल बाजार चौक में ईडी व भाजपा का पुतला दहन किया गया. जहां युवा कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान जिला अध्यक्ष अजय बिसाई ने बताया भाजपा को कांग्रेस व राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है.



अजय ने कहा, केंद्र की भाजपा यह सिध्द कर रही है कि राहुल गांधी उनके लिए चुनोती बनकर खड़े हैं. राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से अब भाजपा के अंदर खलबली मची हुई है. केंद्र की मोदी भाजपा सरकार सरकारी तंत्रों का दुरुपयोग कर छत्तीसगढ़ के कांग्रेसी नेताओं के घरों पर जबरन ईडी द्वारा छापामारी करवा रही है और कांग्रेसियों को परेशान कर रही है.भाजपा प्रदेश में मुद्दा विहीन हो चुकी है.भाजपा कांग्रेस से सीधे मुकाबला करने की स्थिति में नहीं है. आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस से मुकाबला करने के लिए भाजपा के पास केवल ईडी और आईटी का ही सहारा है.


अजय बिसाई ने कहा कि अगर केंद्र की भाजपा सरकार को ईडी का उपयोग करना ही है तो सर्वप्रथम अडानी के खिलाफ करना चाहिए था पर क्यों नहीं कर रही है. ईडी भाजपा को लाभ पहुंचाने की मकसद से विपक्षी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को डराने का काम कर रही है. कांग्रेस जब अंग्रेजों से नहीं डरी, तो ईडी से क्या डरेगी.


इस दौरान वरिष्ठ पार्षद विक्रम सिंह डांगी,कमलेश पाठक,विक्रांत सिंह,आशीष मिश्रा,महेश ठाकुर,संदीप दास,संतोष सेठिया,साइमा अशरफ,अनुराग

 महतो,अल्ताफ उल्लाह खान शाहनवाज़ खान,जॉर्ज टोप्पो, गौरव अयंगेर, छोटू ध्रुव,लव मिश्रा,तरणजीत सिंह

,दीपक सिंह,शाहबाज़ खान,मनोहर सेठिया,विशाल खम्बारी,ज्योति राव,धन्नू सोनी,शादाब अहमद,उस्मान रज़ा,विवेक राव,कुणाल पटेल,पंकज केवट,अभय सिंह,विमल बिसाई,हंशु नाग,नुरेन्द राज साहू,खिलेश पानीग्राही,अनस अली,सिद्धार्थ तिवारी,आयुष महंती,ताहिर खान,दुसाल काले,विजय बिसाई,अंकित पाण्डेय, किशोर सेठिया, खैमराज सेठिया, हितेंद्र सेठिया,सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे*

No comments