दंतेवाड़ा ( कृष्णा मंडल) -: मुखबिर से आसूचना प्राप्त हुआ था कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में नक्सल...
- Advertisement -
दंतेवाड़ा (कृष्णा मंडल)-: मुखबिर से आसूचना प्राप्त हुआ था कि फोर्स को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में नक्सलियों द्वारा आईईडी लगाया गया है!
आसूचना के तस्दीक हेतु आज दिनांक 30/01/2024 को डीआरजी, थाना किरांदुल, सीएएफ एवं बीडीएस का संयुक्त बल रवाना हुए थे!
डीमाइनिंग कार्यवाही के दौरान ग्राम हिरोली के दक्षिण दिशा में तीन आईईडी क्रमशः लगभग 3 किलो एक एवं 5 किलो के दो आईईडी बरामद किए गए! जिसमें से एक आईईडी को मौके पर डिस्पोज किया गया!
दंतेवाड़ा से कृष्णा मंडल की रिपोर्ट
No comments