Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

छत्तीसगढ़ में मूसलाधार बारिश से संकट, CRPF जवानों ने दिखाई मानवता

यह भी पढ़ें -

बीजापुर :  छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के नदी-नाले उफ...

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पिछले चार दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। जिले के नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे सैकड़ों गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है। इन विपरीत परिस्थितियों के बीच, उसूर इलाके से एक मानवीयता से जुड़ी प्रेरणादायक खबर सामने आई है।




CRPF की 196 बटालियन के जवानों और कोबरा 205 के जवानों ने मिलकर एक प्रसूता और उसके नवजात शिशु को सुरक्षित नदी पार कराया। मिली जानकारी के अनुसार, माड़वी जागी (उम्र 24 वर्ष) को प्रसव पीड़ा शुरू होने से पहले उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर जाना था। लेकिन नम्बीधारा नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण यह असंभव हो गया था।


जवानों ने तत्काल कदम उठाते हुए माड़वी जागी और उसके नवजात शिशु को सुरक्षित नदी पार कराया। नक्सल मोर्चे पर तैनात CRPF जवानों के इस साहसिक और मानवीय कदम की सराहना हो रही है। जवानों के जज्बे और सेवा भावना के चलते अब माड़वी जागी और उसका नवजात शिशु सुरक्षित हैं और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उसूर में उपचार हेतु भेजा गया है।


इस घटना ने यह साबित कर दिया कि CRPF के जवान न सिर्फ सुरक्षा बल्कि मानव सेवा में भी अग्रणी हैं। बीजापुर जिले के लोग इस मानवीयता के कार्य के लिए CRPF जवानों की प्रशंसा कर रहे हैं।

No comments