बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान 19 जुलाई को इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बा...
बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन के दौरान 19 जुलाई को इलमिडी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ के बाद हुई भारी बारिश ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। इस बारिश के कारण तेलंगाना के पेनगुल नदी में आई बाढ़ से ग्रेहाउंड्स के जवान फंस गए। इन जवानों के पास न तो राशन था और न ही कोई अन्य खाद्य सामग्री।
सूचना मिलने पर अधिकारियों ने त्वरित कार्रवाई की और हेलीकॉप्टर से जवानों को रेस्क्यू कर वाजेड पहुंचाया गया। चार दिनों तक बाढ़ में फंसे रहने के कारण जवानों की हालत बिगड़ने लगी थी, इसलिए उन्हें सेना के हेलिकॉप्टर के जरिए बाहर निकाला गया। हेलीकॉप्टर से उन्हें कंधों पर लादकर बस तक ले जाया गया।
जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले जवान ऑपरेशन के लिए बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर गए थे। खराब सड़क और बारिश के कारण वे जंगल में फंस गए थे।
रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद जवानों को प्राथमिक उपचार और आवश्यक चिकित्सा सुविधा प्रदान की गई। सभी जवान अब सुरक्षित हैं और उनकी हालत में सुधार हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जवानों के साहस और धैर्य ने इस कठिन परिस्थिति में भी उन्हें जीवित रहने में मदद की।
यह घटना न केवल जवानों की वीरता को दर्शाती है बल्कि उनकी कठिनाइयों का भी प्रमाण है। अधिकारियों ने जवानों के साहस की सराहना की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
No comments