जगदलपुर : बीती रात जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एमआईसीयू में एक अहम घटना घटी। दंतेवाड़ा जांगला के रहने वाले 17 वर्षीय राजेश मुचाकी को हा...
जगदलपुर : बीती रात जगदलपुर मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के एमआईसीयू में एक अहम घटना घटी। दंतेवाड़ा जांगला के रहने वाले 17 वर्षीय राजेश मुचाकी को हार्ट ब्लॉक होने के कारण गंभीर स्थिति में मेकाज रेफर किया गया। मेकाज में प्रभारी डीन और मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉक्टर नवीन दुल्हानी के नेतृत्व में असिस्टेंट डॉक्टरों की टीम ने युवक के दिल में पेसमेकर लगाकर उसकी जान बचाई।
डॉक्टर नवीन दुल्हानी ने बताया कि राजेश को अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने के कारण तुरंत जगदलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। 22 जुलाई को मेकाज पहुंचने के बाद, डॉक्टरों ने उसकी हालत को देखते हुए उसे एमआईसीयू में शिफ्ट किया। ईसीजी के जरिए पता चला कि राजेश का हार्ट ब्लॉक हो चुका था। इस गंभीर स्थिति में डॉक्टरों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पेसमेकर लगाया और युवक की जान बचाई।
इस तत्परता और दक्षता के कारण राजेश को नया जीवनदान मिला है। डॉक्टरों की टीम की इस महत्वपूर्ण और त्वरित कार्यवाही की सराहना की जा रही है। इस घटना ने फिर से साबित कर दिया कि आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में तत्परता और कुशलता कितनी महत्वपूर्ण होती है।
No comments