जगदलपुर :- परिक्षेत्र आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज की बैठक वीर सावरकर वार्ड पथरा गुड़ा गौरा चौक जगदलपुर में संभागीय अध्यक्ष संजय ध्रुव एवं परिक्ष...
- Advertisement -
जगदलपुर :- परिक्षेत्र आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज की बैठक वीर सावरकर वार्ड पथरा गुड़ा गौरा चौक जगदलपुर में संभागीय अध्यक्ष संजय ध्रुव एवं परिक्षेत्र संरक्षक लिलेश्वर ध्रुव मुड़ा अध्यक्ष अशोक मंडावी की अध्यक्षता में संतोष ध्रुव के निवास स्थान में बैठकआहूत किया जिसमें गौरा गौरी पुजा कार्यक्रम के सफल आयोजन पर बधाई देते हुए अगले वर्ष इस आयोजन को और गरिमामय पूर्वक मनाने समाज को सशक्त बनाने पर बल दिया गया यह पर्व हम सभी के लिए महत्वपूर्ण था जिसे हम सबके आपसी सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ उत्कृष्ट कार्य के लिए महिला युवती और नौनिहालों को सम्मान स्वरूप राशि भेट कर उन्हें सम्मानित किया गया ।युवाओं में मोहित नेताम ने भी अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा कि बैठक में युवा साथियों की गिनती नगण्य रहता है उन्हें आगे लाएं समाज में बैठाए उन्हें स्थान दे ताकि उन्हें भी सीखने समझने का अवसर मिलेगा अंत में मुड़ा अध्यक्ष श्री अशोक मंडावी ने धन्यवाद किया गया ।
No comments