जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के पदाधिकारी हुए शामिल,आमाबाल 44 गांव परगना के अलावा चित्रकोट गढ़िया रायकेरा करेकोट परगना समेत...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर संभाग के पदाधिकारी हुए शामिल,आमाबाल 44 गांव परगना के अलावा चित्रकोट गढ़िया रायकेरा करेकोट परगना समेत अन्य परगना के नाईक -पाइक एवं समाज प्रमुख समाज सेवक हुए सम्मिलत
माहरा समाज बस्तर संभाग अध्यक्ष राजू बघेल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्तर संभाग में माहरा प्राकृतिक पूजक है देवी देवता मानने वाले हैं सनातन सनातन धर्म मानने वाले हैं समाज को कुछ लोग दिशा भटकाने का कार्य कर रहें हैं, यह गलत है। और कहा माहरा समाज के नाईक -पाइक समाज का रीति नीति जो परंपरागत चलते आ रही है उसे बचाया हैं।
समाज संरक्षक विनय सोना सभा को संबोधित करते हुए कड़ी शब्दों में कहा समाज के कुछ साथी है जो विपरीत दिशा में गए हुए हैं उन्हें समाज सही दिशा में लाने का कार्य कर रही है, अर्थात प्रलोभन के जाल में फंसे हुए हैं उनके लिए भी समाज के दरवाजा खुला छोड़ गया है हमारा रूढ़िवादी परंपरा सनातन देवी देवता प्रकृतिक पूजा सेवा हमारा हिंदू धर्म हैं इसमें पुनः शामिल हो सकते हैं अन्यथा समाज को मिल रही है उस लाभ से वंचित होना पड़ सकता है।
इस कार्यक्रम का संचालन लिब्रूराम कश्यप एवं लेबोराम नाग के द्वारा किया गया।
ग्राम पंचायत आमाबाल 44 गांव परगना के नाईक बदनराम चौहान अपने गृह ग्राम में बस्तर संभाग के पदाधिकारी के अलावा समस्त परगना के नाईक -पाइक
तथा समाज प्रमुख समाज सेवक एवं समाज कार्यकर्ता को निमंत्रण कर नाईक भोज दिया यह सराहनीय कार्य रहा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संभागीय अध्यक्ष राजू बघेल, संरक्षक विनय सोना, संस्कृतप्रकोष्ठ अध्यक्ष मंगलू कश्यप, जिला अध्यक्ष कन्या सोना, जिला कोषाध्यक्ष डीकेस वासुदेव नाग, उपाध्यक्ष भारत चालकी, भुवनेश्वर नाग, आमाबाल 44 गांव परगना अध्यक्ष भुवनेश्वर बघेल, लेबोराम नाग, चित्रकोट परगना नाईक मनीराम चौहान, पाईक बलदेव नाग, गढ़िया परगना नाईक सुंदर लाल बघेल,अजय बघेल, सुबंदूराम, रतीराम, सुफल, विद्याधर, गौतम, तुलसी, पीलाराम,देऊराम, अन्य सैकड़ो समाज सेवक समाज प्रमुख उपस्थित रहे कार्यक्रम सफल रहा।
No comments