जगदलपुर ( विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांदर में हाल ही में आई भारी वर्षा और बाढ़ से कई परिवार प्रभावित हुए ...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांदर में हाल ही में आई भारी वर्षा और बाढ़ से कई परिवार प्रभावित हुए हैं। इस आपदा की घड़ी में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए विधायक श्री विनायक गोयल ने आज गांव पहुंचकर प्रभावित परिवारों को गंजी, बर्तन, ताली, गिलास सहित आवश्यक घरेलू सामग्री का वितरण किया।
राहत वितरण कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर मदद पहुंचाई गई। विधायक श्री गोयल ने स्वयं सामग्री वितरित करते हुए प्रभावित लोगों से संवाद भी किया और उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार और प्रशासन बाढ़ से प्रभावित हर परिवार के साथ खड़ी है, और उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
विधायक गोयल ने कहा, "प्राकृतिक आपदाएं हमारे नियंत्रण में नहीं होतीं, लेकिन हम मिलकर एक-दूसरे का सहयोग कर इस संकट का डटकर सामना कर सकते हैं। मेरी प्राथमिकता है कि कोई भी पीड़ित परिवार बिना सहायता के न रहे।"
विधायक गोयल ने आगे बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों को जरूरी खाद्य सामग्री, दवाइयां और शुद्ध पेयजल भी शीघ्र उपलब्ध कराया जाएगा, और पुनर्वास कार्य भी प्राथमिकता से किया जाएगा।
इस अवसर पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल, मण्डल अध्यक्ष मंगतुराम कश्यप, जनपद उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, जिला मंत्री बाबुल नाग,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रैतुराम बघेल,लच्छिन यादव,नरेश खापडे़,जलन कश्यप,स्थानीय जनप्रतिनिधि,पंचायत पदाधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे।
No comments