Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ग्राम गढ़िया में बारिश से प्रभावित पीड़ितों के बीच सरपंच भरत ने राहत सामग्री का किया वितरण

यह भी पढ़ें -

◆प्रभावितों को मिला दाल ,चावल एवं अन्य राशन खाद्य सामग्री,गढ़िया सरपंच लगातार बारिश के बीच ग्राम पंचायतवासियों का ले रहे हैं सुध ◆गढ़िया सरप...

◆प्रभावितों को मिला दाल ,चावल एवं अन्य राशन खाद्य सामग्री,गढ़िया सरपंच लगातार बारिश के बीच ग्राम पंचायतवासियों का ले रहे हैं सुध


◆गढ़िया सरपंच ने कहा - लोग कठिनाई में हो तो दुख दर्द समझ कर उनके साथ खड़ा होना ही सच्चा दायित्व है


जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- बस्तर जिला लोहण्डीगुड़ा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत गढ़िया सरपंच भरत कश्यप लगातार अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र के वर्षा प्रभावित परिवारों के संपर्क में है,भरत गांव-गांव में घूम घूम कर जल भराव  को लेकर उसके निकासी एवं अन्य समस्याओं के साथ बारिश से प्रभावित परिवारों के जरूरतों की खबर ले रहे हैं। 


आज उन्होंने लगातार बारिश से गिरे कच्चे आवास के पीड़ित परिवारों के बीच पहुंचे एवं उनके बीच राहत सामग्री का वितरण किया। प्रभावित परिवारों की दैनिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए राशन खाद्य सामग्री चावल ,दाल एवं अन्य आवश्यक वस्तुएँ प्रदान की गईं, ताकि संकट की इस घड़ी में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। गढ़िया सरपंच भरत ने कहा कि इस कठिन समय में मैं सबके साथ हूं हम मिलकर कठिन से कठिन समस्याओं का सामना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मुश्किल समय में ग्राम पंचायत के लोग जिस तरह धैर्य और हिम्मत से काम ले रहे हैं यह प्रशंसनीय हैं, मेरे लिए यह केवल सेवा का कार्य नहीं,बल्कि मानवता और कर्तव्य का पालन है। जब अपने लोग कठिनाई में हों, तो उनके दुख-दर्द को समझकर उनके बीच खड़ा होना ही सच्चा दायित्व है।

No comments