Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी का धरना प्रदर्शन : टोल फ्री व नियम विरुद्ध टोल प्लाजा निर्माण का विरोध

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:   बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) ने रविवार को बढ़ईगुड़ा घाटलोहंगा टोल प्लाजा में नाकाबंदी कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। ...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर:  बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर व ग्रामीण) ने रविवार को बढ़ईगुड़ा घाटलोहंगा टोल प्लाजा में नाकाबंदी कर जोरदार धरना-प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने इस दौरान ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि CG17 नंबर की सभी गाड़ियों को टोल टैक्स से मुक्त किया जाए और नियम विरुद्ध बनाए जा रहे नए टोल प्लाजा को तत्काल रोका जाए।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुशील मौर्य ने कहा कि रायपुर से जगदलपुर तक की 272 किमी की दूरी में पहले से ही चार टोल नाके (बढ़ईगुड़ा, मसोरा, जगतरा और धमतरी) संचालित हो रहे हैं। इसके बावजूद पप्पू ढाबा के पास नया टोल नाका बनाया जा रहा है, जो कि NHAI के नियमों का उल्लंघन है। नियमों के अनुसार, दो टोल प्लाजा के बीच न्यूनतम दूरी 60 किमी होनी चाहिए, जबकि यहां यह शर्त पूरी नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता से वसूली कर रही है, सुविधाएं देने में पूरी तरह असफल है।


ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रेमशंकर शुक्ला ने कहा कि टोल टैक्स लेने के बावजूद सड़कें बदहाल हैं। जगह-जगह गड्ढों से भरे रास्ते, एंबुलेंस और अन्य अनिवार्य सुविधाओं का अभाव, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के भी खिलाफ है। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कें पूरी तरह दुरुस्त नहीं होतीं, तब तक चारामा से आगे जगतरा या मसोरा टोल को निशुल्क किया जाना चाहिए।

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो आने वाले समय में और उग्र आंदोलन किया जाएगा।

इस मौके पर पूर्व विधायक रेखचंद जैन, चंदन कश्यप, पूर्व महापौर जतिन जायसवाल, सहित पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता व संगठन से जुड़े सैकड़ों लोग मौजूद  रहे।

Slide 1
Slide 2

No comments