Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय में दीक्षारंभ समारोह, छात्राओं को मिली नई सोच और नई ऊर्जा

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर:  शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन को गढ़ने और समाज को दिशा देने का माध्यम है इसी संदेश के साथ शासकीय दंतेश्वर...

Slide 1
Slide 2
Slide 3

जगदलपुर: शिक्षा केवल डिग्री हासिल करने का साधन नहीं, बल्कि जीवन को गढ़ने और समाज को दिशा देने का माध्यम है इसी संदेश के साथ शासकीय दंतेश्वरी पीजी महिला महाविद्यालय में रविवार को भव्य दीक्षारंभ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने अपनी नई शैक्षिक यात्रा की शुरुआत सकारात्मक सोच और दृढ़ संकल्प के साथ की।


महापौर संजय पांडे ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह दीक्षारंभ केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि जीवन की नई यात्रा का प्रारंभ है। छात्र जीवन का हर क्षण महत्वपूर्ण होता है क्योंकि यही समय जीवन की दिशा तय करता है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का असली उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि ऐसा ज्ञान और कौशल अर्जित करना है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाए और समाज को भी लाभ पहुंचाए।


महापौर ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे शिक्षा के साथ-साथ स्वच्छता को भी जीवन का हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि हर घर और संस्थान में गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन का उपयोग करना चाहिए। यदि नागरिक सड़क और नुक्कड़ों पर कचरा फेंकना बंद कर दें, तो शहर अपने आप स्वच्छ और सुंदर बन जाएगा। उन्होंने इसे आदत और जिम्मेदारी दोनों के रूप में अपनाने की अपील की।


नई दिशा और नई प्रतिबद्धता का प्रतीक

कार्यक्रम ने छात्राओं को शिक्षा, अनुशासन, स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारी के महत्व का बोध कराया। इस अवसर पर छात्राओं ने समाज सेवा और शिक्षा के प्रति नई प्रतिबद्धता व्यक्त की। यह दिन उनके लिए केवल औपचारिक शुरुआत नहीं, बल्कि नई सोच, नई ऊर्जा और जीवन की नई दिशा का प्रतीक बन गया।



समारोह में नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, शिक्षा विभाग की सभापति श्रीमती कलावती कसेर, महाविद्यालय के प्राचार्य राजीव गुहे, प्रो. रंजना नाथ, योगेंद्र मोतीवाला, श्रीमती बबीता दीवान, सुनील मिश्रा, गुलाब साहू, डॉ. श्यामाचरण, भुवनेश्वर कुमार, बृजेश गौतम, गुलाबचंद, डॉ. हेमलता मिंज, डॉ. बिंदु साहू, जीविरा कोसले, तृप्ति खंगन, प्रियंका शुक्ला सहित बड़ी संख्या में प्राध्यापक-प्राध्यापिकाएं और छात्राएं मौजूद रहीं।

Slide 1
Slide 2

No comments