नई दिल्ली: बस्तर सांसद महेश कश्यप और चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों से सौहार्दपूर...
नई दिल्ली: बस्तर सांसद महेश कश्यप और चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों से सौहार्दपूर्ण मुलाक़ात कर बस्तर व छत्तीसगढ़ के विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
सांसद महेश कश्यप और विधायक गोयल ने सबसे पहले भारत सरकार के भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री श्री एच. डी. कुमारस्वामी से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में औद्योगिक नवाचार, निवेश को बढ़ावा देने, रोजगार सृजन और विकास के अवसरों को लेकर अपने विचार रखे, जिस पर सकारात्मक विमर्श हुआ।
इसके बाद दोनों जनप्रतिनिधियों ने पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री माननीय हरदीप सिंह पुरी से मुलाक़ात की। मुलाक़ात के दौरान ऊर्जा क्षेत्र में चल रहे महत्वपूर्ण कार्यों और आने वाली योजनाओं पर सारगर्भित चर्चा हुई। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ में ऊर्जा से जुड़े नए अवसरों, वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों और क्षेत्रीय विकास में इनके योगदान पर भी विचार-विमर्श किया।
इन मुलाक़ातों को बस्तर व छत्तीसगढ़ के लिए विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।
No comments