जगदलपुर: बस्तर सांसद महेश कश्यप का आज जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जय झाड़ेश्वर समिति, समर्थकों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागर...
जगदलपुर: बस्तर सांसद महेश कश्यप का आज जगदलपुर एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं, जय झाड़ेश्वर समिति, समर्थकों और बड़ी संख्या में उपस्थित नागरिकों ने आत्मीय व भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर समिति ने सांसद महेश कश्यप के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट कर विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरे में आमंत्रण दिया है। साथ ही सांसद लगातार बस्तर के विकास और यहाँ की समस्याओं को संसद में प्रमुखता से उठाते आ रहे हैं, जिससे क्षेत्र की जनता में प्रसन्नता का माहौल है।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, बनमाली नाग, रेनू बघेल, महादेव बाकड़े, जयाराम नाग, दुजेश देवांगन, खगेश पुजारी, रवि शंकर दास, अर्जुन सेठिया, गणेश काले, लखीधर बघेल, नीलम सेठिया, जुगल सेठिया, प्रकाश नायडू, संजय नाग, दिलीप बिसाई, नारायण ठाकुर, रामेश्वर बिसाई, लॉरेंस सिंग, घासी राम बिसाई, नीलांबर बघेल, तेनसिंह नेताम, निखिल बिसाई, प्यारे सेठिया, रघु सेठिया, लिंगे सेठिया, चरण सिंह, लखपती बघेल, दिनेश सेठिया, साहिल हियाल, रमेश मिश्रा, सोमेश सेठिया, आशीष गुप्ता, हंसता बघेल, अजय सेठिया, ऑगस्टिन सोना, हरि साहू, गणेश सेठिया, जयंत सेठिया, राधेश्याम पन्द्रे सहित बड़ी संख्या में समिति सदस्य, भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
No comments