लोहण्डीगुड़ा: छत्तीसगढ़ शासन की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं का एक नया दल रवाना हुआ। जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा...
लोहण्डीगुड़ा: छत्तीसगढ़ शासन की रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत अयोध्या के लिए श्रद्धालुओं का एक नया दल रवाना हुआ। जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा के अंतर्गत चयनित 8 ग्रामीणों को आज जनपद उपाध्यक्ष डॉ. बसन्त कश्यप ने हरी झंडी दिखाकर शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
इस मौके पर डॉ. बसंत कश्यप ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आम जनमानस की आस्था का सम्मान करते हुए हर माह श्रद्धालुओं को भगवान राम के जन्मस्थली अयोध्या के दर्शन के लिए भेज रही है। यह योजना समाज के उन लोगों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है, जो आर्थिक कारणों से रामलला के दर्शन नहीं कर पाते।
अयोध्या रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। सभी ग्रामीणों ने सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जीवन का एक सपना साकार हो रहा है।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मंगतु राम कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य चंद्रशेखर ठाकुर, बोन्जा राम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनेश्वर पांडे ने भी यात्रियों को शुभकामनाएं दीं।
No comments