Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता सम्पन्न सड़क सुरक्षा पर रखे छात्रों ने तर्क, जगदलपुर विकासखंड रहा अव्वल

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर: - जिला साक्षरता मिशन कार्यक्रम प्राधिकरण जिला बस्तर के तत्वावधान में शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में ...

जगदलपुर:- जिला साक्षरता मिशन कार्यक्रम प्राधिकरण जिला बस्तर के तत्वावधान में शनिवार को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर जिला स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में जिले के सभी विकासखंडों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और सड़क सुरक्षा को लेकर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए।


कार्यक्रम में महापौर संजय पाण्डे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, एमआईसी सदस्य सुरेश गुप्ता, लक्ष्मण झा, कलावती कसेर, डीएसपी यातायात संतोष जैन, सुशंता लकड़ा, अखिलेश मिश्रा, राकेश सर, शिक्षा विभाग, यातायात विभाग, निर्णायकगण, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जगदलपुर विकासखंड, द्वितीय स्थान बस्तर विकासखंड एवं तृतीय स्थान तोकापाल विकासखंड ने प्राप्त किया।विजेता टीमों को क्रमशः 7000, 5000 और 3000 रुपये का नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। इसके अलावा पाँच विकासखंडों को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में होगा प्रतिनिधित्व

जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम अब संभाग स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में जिला बस्तर का प्रतिनिधित्व करेंगी।

No comments