जगदलपुर: नगर निगम ने शहर की हरियाली और महिला सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ते हुए अनोखी पहल शुरू की है। वुमन फॉर ट्री अभियान अमृत मित्र योजना के ...
जगदलपुर: नगर निगम ने शहर की हरियाली और महिला सशक्तिकरण को एक साथ जोड़ते हुए अनोखी पहल शुरू की है। वुमन फॉर ट्री अभियान अमृत मित्र योजना के अंतर्गत प्रारंभ किया गया है, जिसके तहत पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपी गई है।
इंद्रावती नदी किनारे प्रवीर वार्ड के पुराने पुल क्षेत्र में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में महापौर संजय पांडे, नगर निगम अध्यक्ष खेमसिंह देवांगन, आयुक्त प्रवीण कुमार वर्मा सहित जनप्रतिनिधि, एमआईसी सदस्य, पार्षदगण, स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत शहर के तीन प्रमुख स्थानों महाराणा प्रताप वार्ड (पुराना डंपिंग यार्ड), कृष्ण कुंज और इंद्रावती नदी किनारे कुल 900 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रत्येक स्थान पर 300 पौधे लगाए जाएंगे, जिनकी देखभाल महिला स्व-सहायता समूह करेंगी। विशेष व्यवस्था के तहत तीन महिलाएं मिलकर 100-100 पौधों की जिम्मेदारी निभाएंगी। पौधों की सुरक्षा के लिए नगर निगम द्वारा ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए गए हैं।
महापौर संजय पांडे ने कहा कि यह पहल इसलिए अहम है क्योंकि अक्सर पौधारोपण कार्यक्रम केवल औपचारिकता तक सीमित रह जाते हैं। लेकिन इस बार महिलाओं को संरक्षक बनाकर पौधों की दीर्घकालीन देखभाल सुनिश्चित की गई है। उन्होंने कहा, यह पहल न केवल हरियाली को संजोएगी, बल्कि महिलाओं को आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण का अवसर भी प्रदान करेगी। यह मॉडल पूरे देश के लिए प्रेरणादायी बन सकता है।
कार्यक्रम में सभी उपस्थितजनोंने संकल्प लिया कि लगाए गए पौधों को सुरक्षित रखकर शहर को हरा-भरा बनाने में योगदान देंगे।
No comments