जगदलपुर : बास्तानार विकासखंड के दूरस्थ ग्राम सावगेल में अतिवृष्टि के कारण माहरु नामक ग्रामीण की मौत हो गई। देर रात मकान ढहने से माहरु मलबे म...
जगदलपुर : बास्तानार विकासखंड के दूरस्थ ग्राम सावगेल में अतिवृष्टि के कारण माहरु नामक ग्रामीण की मौत हो गई। देर रात मकान ढहने से माहरु मलबे में दब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही बास्तानार एसडीएम स्वयं गाँव पहुँचे और मृतक के परिजनों से मुलाकात की। मृतक की पत्नी चैती को शासन की ओर से 25,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि घर पर ही प्रदान की गई।
प्रशासन ने प्रभावित परिवार को आगे भी हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। साथ ही क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
No comments