जगदलपुर: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रविवार को ग्राम उलनार पहुंचकर मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् मां भद्रकाली, कोदई एवं चौ...
जगदलपुर: बस्तर सांसद महेश कश्यप ने रविवार को ग्राम उलनार पहुंचकर मन की बात कार्यक्रम में सम्मिलित होने के पश्चात् मां भद्रकाली, कोदई एवं चौरिया बाबा के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की मंगलकामना की।
सांसद महेश कश्यप ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना और सभी के जीवन में उन्नति व शांति की प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि बस्तर की यह पावन धरती आस्था, संस्कृति और लोक परंपराओं की जीवंत धरोहर है, जो समाज को एकजुट रखने का कार्य करती है।



No comments