जगदलपुर: नवरात्र पर्व के अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु बस्तर संभाग से दंतेवाड़ा जाने वाले हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर रहे हैं। श्रद...
जगदलपुर: नवरात्र पर्व के अवसर पर मां दंतेश्वरी के दर्शन हेतु बस्तर संभाग से दंतेवाड़ा जाने वाले हजारों श्रद्धालु पदयात्रा कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के मद्देनज़र पुलिस अधीक्षक बस्तर श्री शलभ कुमार सिन्हा के निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग के मार्गदर्शन में संपूर्ण बस्तर जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
पद यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने मार्ग को 5 जोन और 22 सेक्टर में विभाजित किया है। प्रतिदिन 10 से 15 हजार की संख्या में श्रद्धालु सड़क मार्ग से दंतेवाड़ा पहुंच रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस द्वारा पदयात्रियों के बैग में रेडियम रिफ्लेक्टर स्टिकर लगाए जा रहे हैं, जिससे रात में वाहनों की रोशनी पड़ने पर पैदल यात्री आसानी से दिखाई दें और दुर्घटना से बच सकें।
सड़क पर चल रहे वाहनों की सघन चेकिंग भी पुलिस द्वारा की जा रही है। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। वाहन चालकों को मौके पर आवश्यक समझाइश दी जा रही है कि ओवर स्पीड और ओवर टेक से बचें, थकान या नींद की स्थिति में सुरक्षित स्थान पर रुककर विश्राम करें, सभी लाइट्स चालू रखें तथा सड़क या किनारे पर वाहन खड़ा न करें। रात्रिकालीन समय में भारी वाहनों के संचालन पर भी रोक लगाई गई है।
पुलिस अधीक्षक श्री शलभ कुमार सिन्हा ने पदयात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे हर स्थिति में ट्रैफिक नियमों का पालन करें। उन्होंने श्रद्धालुओं से विशेष आग्रह किया कि वे हमेशा सड़क के बाएं किनारे चलें, सड़क पर बैठकर विश्राम न करें, बल्कि सुरक्षित स्थानों और बनाए गए कैंपों में ही रात गुजारें। यदि यात्रा के दौरान किसी प्रकार की आपात स्थिति उत्पन्न होती है तो पुलिस पेट्रोलिंग वाहन अथवा आपातकालीन नंबर का उपयोग कर तुरंत सहायता प्राप्त करें।
सुरक्षित सफर ही सुरक्षित जीवन का मूल आधार है इसी संदेश के साथ बस्तर पुलिस नवरात्र पर्व में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटी हुई है।
No comments