जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- क्षेत्रीय विधायक श्री विनायक गोयल ने आज डिमरापाल से माँ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु बास्तानार की ओर पैदल यात्रा...
जगदलपुर (विमलेन्दु शेखर झा ) :- क्षेत्रीय विधायक श्री विनायक गोयल ने आज डिमरापाल से माँ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु बास्तानार की ओर पैदल यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं के लिए लगाए गए पंडालों, सुविधा केंद्रों एवं चिकित्सा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वयं श्रद्धालुओं के साथ समय व्यतीत करते हुए उनके अनुभवों को जाना तथा उनके साथ बैठकर भोजन भी किया।
यह धार्मिक पदयात्रा बस्तर अंचल की एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक परंपरा का हिस्सा है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रत्येक वर्ष माँ दंतेश्वरी के दर्शन हेतु पैदल यात्रा करते हैं। इस वर्ष की यात्रा को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु विभिन्न स्थानों पर विश्राम एवं चिकित्सा सहायता केंद्र स्थापित किए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री गोयल ने हर सुविधा केंद्र पर ठहरकर वहां की व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता, प्राथमिक चिकित्सा की तैयारियों एवं एम्बुलेंस सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक केंद्र पर पीने के पानी, साफ-सफाई एवं रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
श्रद्धालुओं के साथ भोजन करते हुए श्री गोयल ने कहा, "यह यात्रा हमारी संस्कृति और श्रद्धा का प्रतीक है। श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी का धर्म है। प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं सराहनीय हैं, लेकिन आवश्यकता होने पर हरसंभव सुधार भी किए जाएंगे।"
श्री गोयल ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखें, एक-दूसरे की मदद करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करते हुए श्रद्धा और शांति से अपनी यात्रा पूरी करें।
No comments