जगदलपुर: तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलवा में आज लगभग 30 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों एवं एक पानी टैंकर का व...
जगदलपुर: तोकापाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पलवा में आज लगभग 30 लाख रुपए की लागत से स्वीकृत विभिन्न विकास कार्यों एवं एक पानी टैंकर का विधिवत भूमिपूजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक श्री विनायक गोयल रहे, जिन्होंने ग्रामीणों को विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि “ग्राम पंचायत पलवा सहित पूरे तोकापाल ब्लॉक के समग्र विकास के लिए सरकार संकल्पित है। आने वाले समय में और भी योजनाएं लाकर क्षेत्र को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा।
इस अवसर पर जिन प्रमुख कार्यों का भूमिपूजन किया गया, उनमें शामिल हैं —
सामुदायिक भवन निर्माण – ₹5.00 लाख
सीसी रोड (200 मीटर) – ₹6.54 लाख
अटल डिजिटल सुविधा केंद्र भवन निर्माण – ₹5.00 लाख
उचित मूल्य की दुकान भवन निर्माण – ₹12.40 लाख
पानी टैंकर वितरण – ₹1.25 लाख
ग्रामीण स्तर पर सूचना प्रसारण को सशक्त बनाने हेतु ग्राम कोटवारों को माइक सेट का वितरण भी किया गया। यह पहल ग्राम में सूचना प्रसार, जनजागरूकता एवं आपात स्थिति में त्वरित संचार व्यवस्था स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगी।
विधायक श्री गोयल ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण अंचलों के सतत विकास, मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों से विकास कार्यों में सहयोग और भागीदारी की अपील भी की।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री कामदेव बघेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबती भंडारी, उपाध्यक्ष श्री रितेश दास जोशी, मंडल अध्यक्ष श्री सोमारू राम कश्यप, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री लच्छिन यादव, सुश्री पदमनी कश्यप, श्री मिटकु राम बघेल, सरपंच श्री विजय कश्यप, श्री केशव बघेल, श्री सोनाधर (फागु) कश्यप सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
No comments