जगदलपुर: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौप...
जगदलपुर: बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद महेश कश्यप को उनके जन्मदिन के अवसर पर देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुभकामना संदेश पत्र प्राप्त हुए हैं।
महामहिम राष्ट्रपति ने अपने संदेश में सांसद महेश कश्यप के स्वस्थ, प्रसन्न और अनवरत निष्ठा पूर्वक राष्ट्र सेवा में निरंतर बने रहने की मंगलकामना की है। वहीं, माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में उनके कर्मठ, अनुशासित एवं समाजसेवी व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए कहा कि महेश कश्यप जैसे जनप्रतिनिधियों के अनुभव और योगदान से राष्ट्र निर्माण के कार्यों को नई दिशा और गति प्राप्त होती है।
इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने कहा कि
महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भेजे गए शुभकामना संदेश मेरे लिए अत्यंत प्रेरणादायक और गौरवपूर्ण हैं। मैं उनके स्नेह, आशीर्वाद और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। यह संदेश मुझे राष्ट्र सेवा और जनहित के कार्यों में और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की प्रेरणा प्रदान करता है।
No comments