जगदलपुर: जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन (JTA) के तत्वावधान में आयोजित “JTA मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025” का आयोजन 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक स्थ...
जगदलपुर: जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन (JTA) के तत्वावधान में आयोजित “JTA मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट 2025” का आयोजन 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम के लॉन टेनिस कोर्ट में किया जा रहा है। चार दिवसीय इस संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बस्तर संभाग एवं DRDO जगदलपुर समेत कुल 64 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट में अंडर-10, अंडर-12 (बालक/बालिका), अंडर-17 वर्ग के साथ-साथ पुरुष वर्ग एवं पुरुष सीनियर वर्ग के सिंगल्स और डबल्स मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं।
आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन विभिन्न वर्गों के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं कुछ फाइनल मुकाबले खेले गए।
अंडर-12 बालिका वर्ग के फाइनल मुकाबले में आद्रिका शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आनंदिता शुक्ला को 7-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।
मेंस सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में मनीष बड़वानी ने हरदीप गैदू को 7-2 से मात दी, जबकि कुणाल चालीसगांवकर ने के.एल. आजाद को 7-2 से हराया।
सेमीफाइनल में मयंक पठारिया ने जोगेंद्र पाल सिंह को 7-3 से पराजित किया, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कुणाल चालीसगांवकर ने मनीष बड़वानी को 8-3 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
मेंस डबल्स मुकाबले में जोगेंद्र पाल सिंह एवं थॉमस फिलिप की जोड़ी ने मुकेश बड़वानी एवं राहुल सिंह की जोड़ी को 8-1 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की।
टूर्नामेंट का फाइनल एवं समापन समारोह 05 अक्टूबर 2025 को आयोजित होगा। इस अवसर पर बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप, विधायक जगदलपुर श्री किरण सिंह देव तथा महापौर श्री संजय पांडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। वे विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे।
जगदलपुर टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. के.एल. आजाद, सचिव श्री थॉमस फिलिप, उपाध्यक्ष मोहम्मद फिरोज बस्तरिया तथा संरक्षक श्री हरदीप सिंह गैदू ने टूर्नामेंट के सफल संचालन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
No comments