Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन और नगर निगम मिलकर करेंगे नसबंदी एवं टीकाकरण अभियान की शुरुआत

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर, संवाददाता:     शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण, उनके स्वास्थ्य, टीकाकरण और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम जगदलपु...

जगदलपुर, संवाददाता:    शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण, उनके स्वास्थ्य, टीकाकरण और जनसुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नगर निगम जगदलपुर एवं स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन ने संयुक्त रूप से नसबंदी (Sterilization) और टीकाकरण (Vaccination) अभियान प्रारंभ करने का निर्णय लिया है।


इसी सिलसिले में आज नगर निगम महापौर श्री संजय पांडे ने स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन के डॉग शेल्टर का निरीक्षण किया और संस्था के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इस अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा की।

बैठक में शहर में बढ़ती आवारा कुत्तों की संख्या, उनके स्वास्थ्य प्रबंधन, टीकाकरण और देखभाल के लिए स्थायी व्यवस्था जैसे विषयों पर गंभीर मंथन किया गया। इस दौरान संस्था ने नगर निगम से एक उपयुक्त भूमि आबंटन की मांग की, जहाँ एक समर्पित डॉग शेल्टर का निर्माण कर नसबंदी एवं टीकाकरण परियोजनाओं को नियमित रूप से संचालित किया जा सके।

महापौर श्री संजय पांडे ने इस पहल को सामाजिक और जनकल्याणकारी कदम बताते हुए नगर निगम की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहर में मानव और पशु  दोनों के लिए सुरक्षित एवं संतुलित वातावरण बनाना हमारी प्राथमिकता है। शीघ्र ही एक छोटे स्तर के डॉग शेल्टर (शेड) के निर्माण कार्य की शुरुआत की जाएगी।

इस अवसर पर स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन के प्रमुख सदस्य लुप्तेश जगत, सौरभ अल्लूवालिया, नीरव मोतीवाला, आकाश यादव, राहुल पांडे और शिवांगी सिंह उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने नगर निगम के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।

नगर निगम एवं स्ट्रे सेफ़ फाउंडेशन का यह संयुक्त प्रयास न केवल शहर में आवारा कुत्तों की संख्या नियंत्रण और बीमारियों की रोकथाम में मदद करेगा, बल्कि नागरिकों और पशुओं दोनों के बीच सह-अस्तित्व एवं सुरक्षा की दिशा में एक सशक्त कदम साबित होगा।

No comments