जगदलपुर - 4/11/2025: भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने अमित बघेल मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है।...
जगदलपुर - 4/11/2025:
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता जावेद खान ने अमित बघेल मामले में प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी अब तक अमित बघेल की गिरफ्तारी न होना भाजपा सरकार की “लाचारी” और बेबस रवैये को दर्शाता है।
जावेद खान ने कहा कि आज पूरे देश में सिंधी समाज सड़कों पर उतर चुका है और अग्रवाल समाज लगातार कड़ी कार्यवाही की मांग कर रहा है, लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। उन्होंने सवाल उठाया कि
जब एफआईआर दर्ज हो चुकी है, तब एक अमित बघेल की गिरफ्तारी में विष्णुदेव साय सरकार की सांसें क्यों फूल रही हैं? गृहमंत्री विजय शर्मा बताएँ कि आखिर अमित बघेल की गिरफ्तारी में देरी क्यों की जा रही है?
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार अमित बघेल की आड़ में कोई नई साज़िश रच रही है, और भाजपा नेता उस व्यक्ति पर भी मेहरबान बने हुए हैं जिसने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरुषों के प्रति भी अपमानजनक टिप्पणियाँ की थीं।
जावेद खान ने सवाल किया कि
क्या अमित बघेल और उसकी जोहार पार्टी भाजपा की ‘बी टीम’ है? क्या भाजपा छत्तीसगढ़िया वाद के नाम पर जनता को गुमराह कर अपनी नाकामी और मोदी की विफल ‘गारंटी’ को छिपाना चाहती है?
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया वाद और संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान दिलाने का काम पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था। वर्ष 2022 में जब अमित बघेल ने जैन मुनियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी, तब भूपेश बघेल सरकार ने बिना देर किए एफआईआर दर्ज कर उसे छह माह की जेल भेजा था।
तब कांग्रेस सरकार ने कानून के प्रति सख्ती दिखाई थी, पर आज भाजपा सरकार की चुप्पी उसकी लाचारी या फिर किसी गहरी साज़िश की ओर इशारा करती है, जावेद खान ने कहा।
उन्होंने छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से आग्रह किया है कि वे इस मामले में स्वयं हस्तक्षेप करें और भाजपा सरकार की असंवेदनशीलता पर कड़ी फटकार लगाएँ।


No comments