Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

विशाखापट्टनम में रेल विस्तार पर हुई महत्वपूर्ण बैठक में शामिल हुए बस्तर सांसद महेश कश्यप बस्तर के सर्वांगीण विकास में रेल और हवाई संपर्क की अहम भूमिका सांसद

यह भी पढ़ें -

जगदलपुर/विशाखापट्टनम, 5 नवम्बर 2025 : बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित रेल विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण...

जगदलपुर/विशाखापट्टनम, 5 नवम्बर 2025 :

बस्तर लोकसभा सांसद महेश कश्यप ने आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आयोजित रेल विस्तार संबंधी महत्वपूर्ण बैठक में हिस्सा लिया। इस बैठक में क्षेत्रीय रेल संपर्क को सुदृढ़ करने, बस्तर से विशाखापट्टनम के बीच रेल मार्गों के उन्नयन तथा नई परियोजनाओं की संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान सांसद महेश कश्यप ने कहा कि बस्तर के सर्वांगीण विकास के लिए रेल और हवाई संपर्क दोनों ही अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि बेहतर परिवहन व्यवस्था से न केवल आम जनता को सुविधा मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, शैक्षणिक और पर्यटन विकास को भी नई दिशा मिलेगी।

इस अवसर पर सांसद महेश कश्यप ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी सौजन्य भेंट की। इस मुलाकात में बस्तर क्षेत्र में हवाई सेवाओं के विस्तार और नयी उड़ानों की संभावनाओं पर चर्चा की गई।

सांसद कश्यप ने विश्वास जताया कि शीघ्र ही इन मुद्दों पर ठोस पहल की जाएगी और बस्तर के विकास की गति और अधिक तेज होगी।

No comments